खल्लारी। राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 में स्थित गौरव ग्राम बी.के.बाहरा से होके सम्बलपुर की ओर जाने वाली रेल्वे ट्रेक है। जहां एक जगह ग्रामीणों के सुविधा को ध्यान में रखते हुये। रेल्वे विभाग ने अण्डरब्रिज भी बबनायाहै। किन्तु अधिक बारिश के चलते अण्डरब्रिज में 4 – 5 फिट भारी पानी भर जाता है। वहीं अण्डरब्रिज में पानी भराव के कारण पटरीपार (भुंजिया पारा) के उस पार के लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है। बरसात के दिनों में हमेंसा कि तरह फिर एक बार भी सोमवार 9 सितम्बर की बिति रात झमा झम बारिश से दूसरे दिन भी मंगलवार 10 सितम्बर को अण्डरब्रिज पुरी तरह से लबालब नजर आ रहे थे। हालाकि रेल्वे विभाग द्वारा पानी निकासी के लिए पम्प की व्यवस्था कि जाती है। किन्तु अण्डरब्रिज में अधिक पानी के आवक और भराव के चलते पानी का निकासी आसानी से नहीं होती। जिस समस्याओं के चलते ग्रामीण को बरसात के दिनों में भारी परेशानी उठानी पडती है। वहीं समाचार लिखे जाने तक अण्डरब्रिज में पानी का भराव जस के तस था। बरसात के दिनों में गौरव ग्राम बी.के.बाहरा के लोगों के लिए यह बडी समस्या हो गई है। व्यवस्था सुधारने अण्डरब्रिज निर्माण के बाद से ही ग्रामीण समस्याओं के निदान की मांग करते – करते थक चुके हैं। लेकिन व्यवस्था अब तक नहीं सुधर सका। अण्डरब्रिज में अधिक पानी भरने पर लोग अपने जान जोखिम में डाल पटरी पार कर इस ओर से उस ओर आते – जाते हैं। गौरव ग्राम बी.के.बाहरा के ग्रामीण महराज रमेश तिवारी ने बताया की शीघ्र ही केन्द्रीय रेलमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस समस्या के निदान और ग्रामीण को सुविधा मिले इस उद्देश्य हस्ताक्षर युक्ति पत्र डाक के माध्यम से भेजा जायेगा। ताकि अण्डरब्रिज में बरसात के दिनों में भारी पानी भराव के समस्या से निदान मिल सके। बात दें कि गौरव ग्राम बी.के.बाहरा के ग्रामीण अपने जरूरत के लिए इसी अण्डरब्रिज से होके ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगबाडी केन्द्र, गौठान, चारागाह, उद्यानिकीय विभाग प्लांटेशन आदि प्रमुख स्थल के अलावा इस मार्ग से कम दूरी के सफर तय कर घुंचापाली के चण्डी माता मंदिर, जुनवानीकला, मजराही, जामगांव रैताल आदि जगहों के लिए भी यह सड़क मार्ग है। जो कि अण्डरब्रिज के बाद से यह पुरा मार्ग, प्रधानमंत्री सड़क मार्ग में आता है। जो कि ग्राम पंचायत बी.के.बाहरा मुख्यालय की आधी आबादी पटरी पार के उस पार भुंजिया पारा में निवासरत हैं। जब अण्डरब्रिज में भारी पानी भराव होती है। तो ग्रामीण संहित स्कुलीय बच्चे भी अपने जान जोखिम में डाल रेल्वे ट्रेक पार करने मजबूर रहते हैं। जबकि यह रेल्वे लाईन, डबल लाईन के साथ काफी व्यस्ततम रेल्वे मार्गों में से है। वहीं यह रेल्वे लाई रायपुर – विशाखापटनम रूट है जो कि सम्बलपुर डिवीजन में आता है।
disjointed without rain: बारिश के चलते अण्डरब्रिज में भरा पानी, आवागमन बाधित, ग्रामीण को उठानी पड़ रही भारी परेशानी
10
Sep