मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने पति से अलग होने का फैसला लेते हुए बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। हालांकि, इस मामले पर अब तक दंपति की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कोर्ट में दायर अर्जी पर चर्चा
डिजिटल पोर्टल Hauterrfly की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की याचिका दाखिल की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट ने 25 मई को गोविंदा को समन भेजा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अभिनेता ने इस पर प्रतिक्रिया दी है या नहीं।
आरोप और अटकलें
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सुनीता ने याचिका में अफेयर, अत्याचार और उपेक्षा जैसे आरोप लगाए हैं। वहीं, जून के महीने से दोनों अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। सुनीता आहूजा कोर्ट में पेश होती रही हैं, लेकिन गोविंदा की ओर से उपस्थिति की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अफवाहों के बीच सुनीता का व्लॉग
सुनीता आहूजा हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर चुकी हैं। एक व्लॉग में उन्होंने गोविंदा से तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की थी। वीडियो में वह मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर में नजर आईं, जहां उन्होंने भावुक होते हुए अपने रिश्ते को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी थी।
फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल माने जाने वाले गोविंदा और सुनीता की जोड़ी लंबे समय से चर्चा में रहती है। हालांकि, तलाक की अर्जी की खबरों पर अब तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।