कांग्रेस ब्लॉक प्रभारियों की बैठक में मंडल एवं सेक्टर के पुनर्गठन पर चर्चा

संगठनात्मक ढांचे को पुनर्स्थापित कर एकजुटता के साथ आगामी चुनावों के लिए रहना है तैयार : चातुरी नंद

  • सरायपाली विधायक चातुरी नंद की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • दिलीप गुप्ता

सरायपाली : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार नियुक्त ब्लॉक प्रभारियों द्वारा मंडल एवं सेक्टर के पुनर्गठन के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सरायपाली विधायक कार्यालय में किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने की। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सेन, सरायपाली ग्रामीण प्रभारी अरुण मालाकार, भंवरपुर प्रभारी इश्तियाक खैरानी, छुहीपाली प्रभारी अरविंदर छाबड़ा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरायपाली शहर अध्यक्ष आर एन आदित्य, ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वैष्णव सहित अन्य अतिथियों के आतिथ्य में बैठक प्रारंभ हुआ।

बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने के लिए मंडल व सेक्टर के पुनर्गठन की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। ब्लॉक प्रभारियों ने संगठनात्मक ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए, वहीं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से संवाद कर बूथ स्तर तक कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर विधायक चातुरी नंद ने कहा, “प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के मार्गदर्शन में संगठनात्मक ढांचे को पुनर्स्थापित कर एकजुटता के साथ आगामी चुनावों के लिए तैयार रहना है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूती देने निरंतर पहल कर रही है इसी कड़ी में संगठन विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मंडल व सेक्टर स्तर पर सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की पहचान कर शीघ्र नियुक्तियां की जाएंगी, जिससे कांग्रेस संगठन की पहुंच हर घर तक सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, जनपद सदस्य पूजा तिवारी, वरिष्ठ नेता तेजराम पटेल, केशव चौधरी, विधायक प्रतिनिधि गण घसिया सिदार, बिरांची बेताल, भरत मेश्राम, दया राम चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज बीसी, NSUI अध्यक्ष भीष्मदेव पटेल, श्रवण पटेल, लीलाकांत पटेल, कमल अग्रवाल, सुरेश पटेल, दीपक साहू, पूर्व पार्षद सुरेश भोई, अरमान हुसैन, सत्या भोई, पुरन पटेल, डिग्री रात्रे, पुरुषोत्तम साहू, विक्की वैष्णव, विक्की तिवारी, निर्मल बढ़ई, पिंगल गार्डिया, वाल्मीकि मेहर, भगत राम पटेल, मुकेश तांडी, निलेश तिवारी, डॉ नंदा, श्रीराम मानिकपुरी, पुरुषोत्तम पटेल, अभिलाष बाघ, केशव अग्रवाल सहित वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *