:देवाशीष झा:
राजनांदगांव: युवा कांग्रेस के द्वारा मोहरा फिल्टर प्लांट में विरोध प्रदर्शन किया गया जा रहा विरोध प्रदर्शन कांग्रेसी नेताओं का कहना है वार्ड-वार्ड में गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण कुछ वार्ड में पीलिया फैल गया है। कई लोग बीमार पड़ गए हैं।

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है नगर निगम बिना एलम ( फिटकरी) डाले पानी सप्लाई कर रहे हैं ।
जिसके कारण कई लोग बीमार पड़ गए दस्त उल्टी की भी शिकायत आ रही है
इस मामले को उठाते हुए आज कांग्रेस के नेता गिलास में गंदा लेकर फिल्टर प्लांट के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए और महापौर और पूर्व सांसद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने फिल्टर प्लांट प्रतिबंधित क्षेत्र में भाजपा द्वारा पार्टी करने का आरोप लगाया है
राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में कई जगह गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण लोगों को पीलिया हो रहा है।
निगम में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है। फिल्टर प्लांट में फिटकरी का प्रयोग नहीं किया जा। फिल्टर प्लांट प्रतिबंधित क्षेत्र में भाजपा के आदमी यहां रोज पार्टी करते हैं। आज भाजपा समर्थित लोग फिल्टर प्लांट प्रतिबंधित क्षेत्र में दिवाली मिलन पार्टी कर रहे हैं
निगम के ई-ई प्रणय प्रणय मेश्राम का कहना है जो राजीव नगर में पाइप फटी थी और उसमें गंदगी जा रही थी उसको सुधार लिया गया है और जितने भी लोग बीमार थे सब लोग ठीक हो गये अब कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं है निगम का स्वास्थ्य विभाग भी नजर रखा हुआ है अभी सभी लोग स्वस्थ हैं दिवाली मिलन पार्टी जो चल रही है उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है हालांकि प्रतिबंधित क्षेत्र है यहां पार्टी करना गैरकानूनी है.