नगरीय निकायों में मेयर व अध्यक्ष निर्वाचन का प्रत्यक्ष चुनाव से होगा आम जनता को मिलेगा असली प्रतिनिधित्व: प्रखर अग्रवाल

निकायों में अस्थिरता , भ्रष्टाचार व पार्षदों के अनावश्यक दबावों से मिलेगी मुक्ति

सरायपाली :- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में महापौर व अध्यक्ष का चुनाव अब सीधे असम जनता अपने मनपसंद उमीदवार को विजयी बना सकेगी । सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से आम जनता के हांथो में पर्याप्त अधिकार आ गया है कि वह एक साफ सुथरे , सक्रिय , संघर्षशील , जनता के सुख दुख में साथ रहने वाले , भ्रष्टाचार विहीन विकास को प्राथमिकता देने वाले प्रत्याशी का चयन कर सकेंगे ।
छत्तीसगढ़ सरकार के इस महत्वपूर्ण व जनहित से जुड़े इस निर्णय का स्वागत करते हुवे संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल का कहना है कि अध्यक्ष एवं मेयर के प्रत्यक्ष चुनाव होने से आम जनता सीधे अपनी पसंद का उम्मीदवार चुन सकती है एवं साथ ही इस चुनाव प्रक्रिया से निकाय के कार्यों में भी स्थिरता बनी रहेगी । कुछ पार्षदों के हैंतो की कठपुतली बनने व हमेशा अविश्वास प्रस्ताव के भय के वातावरण से भी मुक्ति मिल सकेगी । पहले की अपेक्षा निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष व महापौर और अधिक खुलेपन व स्थिरता के साथ जनहित व नगर विकास में अपनी पूरी ताकत लगा सकेंगे । पार्षदों की ब्लैकमेलिंग व इनके अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्षदों की अवैध खरीदी बिक्री पर भी स्वतः ही अंकुश पग जाने से अध्यक्ष भयमुक्त होकर विकास कार्य कर सकेंगे ।
वर्तमान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा जारी की गई पार्षदों द्वारा मेयर व अध्यक्ष चुने जाने वाले निर्णय को बदलते हुवे सीधे जनता द्वारा चुने जाने का निर्णय सभी नगरीय निकायों व नगरों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है । नगरीय निकायों को और अधिक लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत व सक्षम बनाने में यह एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी । भाजपा प्रारम्भ से ही पार्टी , सरकार , नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव किये जाने की पक्षधर व समर्थक रही है । इससे भ्रष्ट्राचार , अनावश्यक दबाव , ब्लैकमेलिंग व अनैतिक रूप से प्रयोग होने वाली सभी संभावनाएं एक अच्छे संस्था की मजबूती व बेहतर विकास कार्यो के लिए आवश्यक है । सरकार द्वारा नगरीय निकायों में हो रहे भ्रष्टाचार व अस्थिरता को देखते हुए जनता के हित में निकाय चुनाव फिर से प्रत्यक्ष रूप से कराने का फ़ैसला लिया है जो की जन हित में स्वागत योग्य फ़ैसला है । इस निर्णय हेतु मुख्यमंत्री के साथ हो पूरी केबिनेट बधाई व प्रशंसा के पात्र हैं ।