धरसींवा विधानसभा के विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने बीती शाम खरोरा रेस्टहॉउस में आयोजित प्रेस वार्ता में अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि बीते एक साल में धरसींवा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं और विकास कार्यों को अंजाम दिया गया है, और आने वाले वर्षों में धरसींवा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए कई नई योजनाओं पर काम किया जाएगा।
विधायक अनुज शर्मा ने खरोरा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने खरोरा सोमवार बाजार की समस्याओं, करप्शन और अवैध शराब के कारोबार पर सवालों का जवाब देते हुए इन समस्याओं को समाप्त करने के लिए प्रशासन और सरकार की ओर से कड़े कदम उठाने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि खरोरा क्षेत्र में व्यापार और सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रेस वार्ता में खरोरा प्रेस क्लब के सदस्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा पार्षदगण, सुमित सेन और युवामोर्चा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।
 
  
  
 
 
	
 
											 
											 
											 
											