Dharma Nagari Nagar Panchayat : पुरेना तालाब में किया महादेव के परम भक्त नंदी महाराज का स्थापना : धर्मेन्द्र यादव
Dharma Nagari Nagar Panchayat : तुमगांव ! धर्म नगरी नगर पंचायत तुमगांव में नगर के सबसे पुराने तालाब पुरेना तालाब में कई सालों से विराजे नगर के सबसे प्राचीन शिवलिंग विराजमान है जहां महादेव के परम भक्त नंदी महाराज जी के मूर्ति को पुराने समय में बुजुर्ग गण सीमेंट से निर्माण कराया थे जो धीरे धीरे कई सालों के बाद खंडित होता चला गया और टूट गया !
जिसको नगर के जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति प्रमुख पार्षद सभापति धर्मेन्द्र यादव मीना यादव वेणु यादव गनग्गोत्री यादव भोजबति यादव आचार्य पंडित सन्तोष दुबे रामस्वरूप धीवर नरेन्द्र साहू विनोद पटेल शिव शंकर पटेल राजेश यादव शतुहन पटेल लोचन पटेल आशु दिवान आदि सभी के सहयोग और उपस्थित में संगमरमर पत्थर से निर्मित भव्य नंदी महाराज जी का मूर्ति स्थापना किया गया साथ ही आचार्य जी द्वारा पूरे विधि विधान से नंदी महाराज का सैयाधिवाश करा कर महादेव का दूध दही जल से अभिषेक कर नंदी महाराज का पूजा अर्चना कर स्थापना कराया गया और प्रसाद वितरण किया गया !
Dharma Nagari Nagar Panchayat : नगर के सक्रिय पार्षद सभापति धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि वे अचानक महादेव के दर्शन के लिए पुरेना तालाब पहुँचे तो देखा कि नंदी जी महादेव की सामने विराजमान थे लेकिन पूर्ण रूप से नन्दी महाराज का मुख जीर्ण शीर्ण हो गया था जिसको देखते ही आपसी सहयोग कर नंदी जी का नया मूर्ति स्थापना करने का अभियान चलाया और सभी के सहयोग से नंदी महाराज का भव्य आकर्षित मूर्ति रायपुर से ला कर पूरे विधि विधान से नंदी महाराज का स्थापना करा कर नगर पंचायत तुमगांव के सुख समृद्धि और विकास की मनोकामना मांगी नगर में तेजी से विकास के सभी कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो और नगर विकसित नगर के रूप में पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित करें।