Dharamjaygarh Chhaal Nawapara : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित कुलदेवी मां महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा।

Dharamjaygarh Chhaal Nawapara : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित कुलदेवी मां महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा।

Dharamjaygarh Chhaal Nawapara : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित कुलदेवी मां महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा।

अग्र वंश कुलदेवी आध महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का छाल नवापारा में हर वर्ग ने किया स्वागत।

महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे विधायक लालजीत सिंह राठिया।

अनिता गर्ग

धरमजयगढ़/ छाल नवापारा : 25 अगस्त को छाल नवापारा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित कुलदेवी मां महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा महालक्ष्मी वरदान दिवस 2021 से महालक्ष्मी वरदान दिवस 2022 तक एक साथ

Also read  :Sukma Chhattisgarh : आश्रम के 100 से ज्यादा बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती, इस बीमारी से ग्रसित….

18 स्थानों से 18 रथों पर निकलने वाली विश्व की पहली रथयात्रा जो पूरे 1 वर्ष के दौरान भारत के प्रत्येक नगर गांव कस्बे एवं शहर तक जाकर लोगों को कुलदेवी आज महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने वाली रथ

अग्रोहा से निकली गौरव मैं इतिहास की जानकारी देना और रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य अग्रोहा शक्ति पीठ में निर्माणाधीन

Also read  :https://jandhara24.com/news/112701/in-teja-pola-the-traditional-festival-of-chhattisgarh/

कुलदेवी महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी मंदिर के प्रति एक करोड़ अग्रवाल परिवारों को जोड़ना। अग्रवाल समाज को संगठित करके समाज की ताकत का परिचय देना। विश्व शांति एवं मानव मात्र के कल्याण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना।

देश में संस्कारित समाज का निर्माण करना। यात्रा के माध्यम से युवा शक्ति एवं मातृशक्ति को सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय करना। अग्रवाल वैश्य समाज के स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों की जानकारी जन-जन को देना। अग्रोहा को तीर्थ स्थल के

रूप में विकसित करना । इन सभी उद्देश्यों का प्रचार करते हुए लैलूंगा से घरघोड़ा फिर घरघोड़ा से छाल नवापारा कॉलोनी गेट के पास देवा कोल्ड ड्रिंक में रथ पहुंचा । जहां अग्र वंशजों के द्वारा बोजिया से स्वागत करने के लिए बाइक, कार की

भव्य रैली हाथों में और गाड़ियों में झंडा ले और डीजे के साथ नाचते गाते आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत कर नवापारा लाया गया। पश्चात अग्र वंशजों के द्वारा व इस महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए धरमजयगढ़ विकासखंड

आदिवासी विधायक लालजीत सिंह राठिया जी साथियों के साथ क्षेत्र की कुशलता के लिए मंगल कामना कर पूजा , महा आरती, प्रसाद प्राप्त कर देवी का आशीर्वाद प्राप्त किए। और अग्रोहा में महालक्ष्मी जी का भव्य मंदिर निर्माण के लिए

प्रत्येक अग्र बंधुओं ने और विधायक राठिया ने पांच पांच सौ रुपए के हुंडी एक ईट के नाम का रसीद कटवा मंदिर निर्माण कार्य पुण्य में भागीदारी प्रदान की। तत्पश्चात महालक्ष्मी रथ का स्वागत छाल अग्रसेन चौक स्वेता क्लाथ में भी किया गया ।

महा आरती प्रसाद वितरण एवं स्वल्पाहार आयोजन कर महालक्ष्मी जी की रथ को अग्रसेन चौक से खरसिया के लिए विदाई दी गई। कुलदेवी महालक्ष्मी की जन यात्रा का स्वागत करने खडगांव, हाटी, बोजिया, कुडेकेला, कटाई पाली, एडु, छाल, व

आसपास गांव के अन्य अग्रवाल महिला पुरुषों व बच्चो की सैकड़ों की तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU