Dhamtari VIDEO : जनहित का कार्य सदैव फलदाई होता है : रंजना साहू

Dhamtari VIDEO :

Dhamtari VIDEO जनहित मुद्दों के लिए कार्य करना यह वंदनीय है: अर्चना चौबे

धमतरी दानीटोला वार्ड में विधायक निधि से स्वीकृत आदीवासी समाज समाजिक भवन निर्माण भूमिपूजन विधायक रंजना साहू के करकमलों से हुआ सम्पन्न, विभिन्न जनप्रतिनिधि रहें उपस्थित

Dhamtari VIDEO धमतरी ! दानीटोला वार्ड में विधायक निधि से स्वीकृत आदिवासी समाज सामूहिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के उपस्थिति में किया गया। विधायक ने सर्वप्रथम माता शीतला की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों कि सुख समृद्धि शांति खुशहाली की कामना की।

विधायक ने कहा कि जनहित के किया गया कार्य सदैव फलदाई होता है, समाज को शिक्षित करते हुए एक सूत्र में बंधे हुए आगे बढ़ाए, और युवाओं को समाज कि जिम्मेदारी से जोड़ते हुए आगे लाएं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि दानीटोला वार्ड में यह स्थल जहां माता शीतला विराजमान है और सांस्कृतिक कला मंच भी विद्यमान है जहां पर निरंतर धार्मिक सामाजिक आयोजन संपन्न होता है और अब समाजिक भवन बन जाने से विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में सहायता मिलेगी।

पूर्व महापौर अर्चना चौबे ने कहा कि जनहित मुद्दों के लिए कार्य करना यह वंदनीय है, निरंतर विधायक द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे अनेक सुविधाएं जनता को मिल रहा है। निर्माण कार्य के लिए विधायक ने समस्त आदिवासी समाज एवं वार्डवासियों को बधाई दिए।

वार्ड पार्षद अज्जू देशलहरे ने सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए विधायक का धन्यवाद किया। समाज प्रमुख निर्मला ध्रुव ने समस्त समाज की ओर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्र का दौरा करते हुए विधायक सक्रिय होकर जनहित के लिए कार्य करती आ रही है और हमारे क्षेत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि है जिनका सहयोग निरंतर गांव शहर सभी जनमानस को मिल रहा है।

Colombia : आसमान में 2 फाइटर जेट आपस में टकराए,फिर जानें क्या हुआ?

भूमिपूजन के लिए शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजपा वरिष्ठ कपील चौहान ने बधाई दिए। इस अवसर पर भूमिपूजन में लोग मुरली प्रसाद साहू, चंपालाल साहू, नरेंद्र साहू, संतराम ध्रुव, शत्रुघ्न साहू, हरलाल साहू, महेश्वर साहू, दुधारू ध्रुव, जगतराम ध्रुव, देवी राम नेताम, दीपक ध्रुव, गुड्डू ध्रुव, राजकुमार ध्रुव, सुदर्शन ध्रुव, निर्मला ध्रुव, वंदना देशलहरे सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU