Dhamtari Superintendent of Police : 19,53,400/- लाख 150 नग मोबाइलों रिकवर

Dhamtari Superintendent of Police : 19,53,400/- लाख 150 नग मोबाइलों रिकवर

Dhamtari Superintendent of Police : 19,53,400/- लाख 150 नग मोबाइलों रिकवर

 

Dhamtari Superintendent of Police : धमतरी / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा थाना कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को बुलाकर सुपूर्द किया गया। मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की संभावना नहीं होना मान चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर धमतरी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

https://jandhara24.com/news/145511/tu-jhoothi-main-makkaar/
Dhamtari Superintendent of Police : इनमे से कई मोबाइल धारकों को अपना गुम मोबाइल वापस मिलने की किसी भी प्रकार से उम्मीद नही थी, किन्तु धमतरी पुलिस की साइबर तकनीकी टीम के द्वारा लगातार प्रयासों से ना केवल गुम हुये मोबाइल को रिकवर किया, बल्कि उक्त सभी मोबाइल को उनके मोबाइल धारकों को दिया गया है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनमानस एवं पत्रकार बंधुओं से चर्चा करते हुए बताया कि धमतरी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा संभव है कि वह मोबाइल चोरी का हो अथवा किसी अपराध हेतु उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो।

Dhamtari Latest News : होली त्योहार के मद्देनजर रखते हुए पुलिस विभाग एवं प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर किया गया फ्लैग मार्च
ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर आप एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं। साथ ही मोबाइल स्वामी को होने वाले आर्थिक क्षति से भी बचा सकते हैं
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ये भी अपील किया गया कि अपना मोबाइल सूरक्षित रखें क्यों कि मोबाइल में सबका अपना पर्सनल डाटा होता है जिसको पाने वाला कोई भी गलत उपयोग कर सकता है इसलिए अपना मोबाइल सम्भाल कर रखें।
आम जन मानस को कहीं भी गुम मोबाइल मिलने पर थानें या सायबर सेल से कॉल करने पर उक्त गुम मोबाइल थानें या सायबर सेल में जमा करवाये ताकि मोबाईल धारक को उनकी मोबाइल वापस किया जा सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,डीएसपी.मुख्यालय के.के वाजपेई, निरीक्षक प्रणाली वैद्य उपस्थित थे एवं मोबाइल रिकवर करने हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे,प्रआर.देवेंद्र राजपूत,आरक्षक कमल जोशी,धीरज डडसेना, कृष्णा पाटिल,आनंद कटकवार एवं सितलेश पटेल,युवराज ठाकुर,विकास द्विवेदी,झमेल राजपूत,विरेंद्र सोनकर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU