Dhamtari Latest News : होली त्योहार के मद्देनजर रखते हुए पुलिस विभाग एवं प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर किया गया फ्लैग मार्च

Dhamtari Latest News : होली त्योहार के मद्देनजर रखते हुए पुलिस विभाग एवं प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर किया गया फ्लैग मार्च

Dhamtari Latest News : होली त्योहार के मद्देनजर रखते हुए पुलिस विभाग एवं प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर किया गया फ्लैग मार्च

 

कलेक्टर एवं एसपी द्वारा सभी समुदायों से त्यौहार शांति एवं सदभावना पूर्ण मनाने की गई अपील

Dhamtari Latest News : आगामी आने वाले त्योहार होली ,शबे बारात को मद्देनजर रखते हुए जिला दण्डाधिकारी धमतरी रितुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में पुलिस विभाग एवं प्रशासन विभाग की

https://jandhara24.com/news/145529/bhopal-mp-news-2/

Dhamtari Latest News : संयुक्त टीम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू एवं एडीएम चंद्रकांत कौशिक के नेतृत्व में शाम 5:00 बजे पुलिस लाईन धमतरी से निकल कर पूरे शहर एवं थाना धमतरी,थाना अर्जुनी, थाना रूद्री थानाक्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया।

आमजनों के बीच में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने एवं अपराधियों में पुलिस का भय हो इस उद्देश्य से लगातार शहर एवं सभी अनुभाग के थानों में पेट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च की जा रही है,

Ambikpur News : व्यक्तिगत पट्टे की जमीन पर लगे धार्मिक झण्डे एवं शिला को ससम्मान मंदिर में किया गया स्थापित।

कलेक्टर एवं एसपी धमतरी द्वारा सभी समुदायों से त्यौहार शांति एवं सदभावना पूर्ण मनाने की अपील कि गई है।
आगे भी लगातार पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगा।

फ्लैग मार्च की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा ब्रिफ किया गया एवं होली ड्यूटी शांति एवं सदभावना, सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश भी दिया गया।

फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से निकल कर लक्ष्मी निवास अंबेडकर चौक सोरिद अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक कॉलेज मोड़ हटकेशर रत्नाबांधा चौक मकई चौक सिहाबा चौक अर्जुनी मोड़ सिहावा चौक अधारी नवागांव, शांति कालोनी, नहरनाका चौक, विन्ध्यवासिनी मंदिर,रामबाग,चमेली चौक, घड़ी चौक, अर्जुनी मोड़, लक्ष्मी निवास विन्ध्यवासिनी मंदिर → कलेक्ट्रेट तिराहा रुद्री चौक →सिटी कोतवाली धमतरी में समाप्त हुआ।

उक्त फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,एडीएम. चन्द्रकांत कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के.के वाजपेई, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य,उप पुलिस अधीक्षक नेहा राव पवार,एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक धमतरी के.देव राजू,थाना प्रभारी धमतरी प्रणाली वैद्य,थाना प्रभारी रूद्री शरद ताम्रकार
,थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई, साइबर प्रभारी नरेश बंजारे,सूबेदार रेवती वर्मा सहित 200 पुलिस बलों के साथ 25 पुलिस गाडियों में फ्लैग मार्च किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU