Dhamtari Police : संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग,रात्रि गश्त कर विजुअल पुलिसिग करने निर्देश

Dhamtari Police :  व्ही.व्ही.आईपी.व्हीआईपी. प्रवास पर पर्याप्त सुरक्षा

Dhamtari Police :  धमतरी।  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने क्राइम मीटिंग हेतु दिए गए एजेंडा बिंदुओं पर कार्यों की प्रगति संबंधी आज दिनांक 16/12/22 को पुलिस कार्यालय में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों की क्राईम मिटिंग ली गई।
पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी सुपरविजन अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये ।

Dhamtari Police :  मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गुम इंसान, गुम बालक बालिका के पतासाजी व दस्तयाब करने एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
साथ ही पतासाजी के संबंध में टीम गठित कर दुसरे प्रांत भेजकर दस्तयाब करने के भी निर्देश दिये।

Dhamtari Police : महिला बालिका संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये।

उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध तथा लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर दीगर प्रांत भेजने हेतु निर्देशित किया।

जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर अनिवार्यतः प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने कहा।

थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, मर्ग, गुम इंसान, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। साथ ही सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने हिदायत दी।

थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिये।
व्हीव्हीआईपी,व्हीआईपी मूव्हमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने क्राईम मीटिंग के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस-वारंटो की तामीली एवं न्यायालयीन कार्यों को पूर्ण जवाबदेही के साथ समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिए। थानों में लंबित माल के आवश्यक निराकरण करने व क्षेत्र के सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों एवं नागरिकों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किए।

उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर बेसिक व विजिबल पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जनता से संपर्क कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जाने निर्देशित किए।
थाना प्रभारियों को अपने अधिनस्थों पर नियंत्रण रखने एवं आगंतुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने एवं महिलाओं बच्चों व बुजुर्गो से संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश।

साथ ही सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अपने निर्धारित वेश भूषा में रहने एवं साफ सुथरी वर्दी धारण करने के भी निर्देश दिया गया है।

सभी थाना चौकी प्रभारी को अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन एवं सुनसान क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग,एवं रात्रि गश्त करने एवं लगातार पैदल करने के निर्देश दिया गया।

उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है एवं थाने में ही विवेचना अधिकारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा किया जा रहा है।

उक्त क्राईम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य,उप पुलिस अधीक्षक,नेहा राव पवार,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के.मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी मिश्रा शेर सिंह बंदे , रक्षित निरीक्षक के देवराजू, इकाई के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, शिकायत प्रभारी निरीक्षक सत्यकला रामटेके, निरीक्षक विनोद कतलम,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,सायबर प्रभारी,डीसीबी प्रभारी,डीएसबी प्रभारी,नक्सल प्रभारी, सायबर प्रभारी, महिला सेल प्रभारी, अजाक प्रभारी,रीडर सउनि.दिनेश चंदेल एवं पुलिस कार्यालय के अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU