AAj ki janadhara group : आज की जनधारा ग्रुप के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की कलम से BG TEX उतार-चढ़ाव भरे भरोसे के चार साल

AAj ki janadhara group : आज की जनधारा ग्रुप के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र की कलम से BG TEX उतार-चढ़ाव भरे भरोसे के चार साल

AAj ki janadhara group : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के चार साल 17 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं.इस दिन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है। जिसे देखते हुए सबसे पहले ये समझना होगा कि इस गौरवशाली पल को देखने के लिए मात्र 22 साल के नवयुवक “छत्तीसगढ़” ने इन चार सालो में कितने उतार-चढ़ाव देखे हैं।

AAj ki janadhara group : सबसे पहले हम अगर बात करे किसानो की स्थिति की तो छत्तीसगढ़ में कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वालो के जीवन में सर्वाधिक बदलाव आया है। प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आमजनो के आर्थिक उत्थान हेतु अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गई।

जिनमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौ धन न्याय योजना, नरता गरवा धुरुवा बाढी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, वन अधिकार पट्टा. तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनीक योजना, गढ़ कोटा शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना दाई दीदी क्लीनीक योजना, धौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वालंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन मोर-मकान योजना, भू-स्वामित्व अधिकार छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री,

राजीव युवा मितान क्लब, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, स्वामी आत्मनंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कृष्ण कुज सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाए हैं। जिसे लाभान्वित होने वाली जनता गर्व से कह सकती है कि भूपेश के चार साल आम नागरिक के लिए गौरव भरे भरोसे के चार साल हैं।

AAj ki janadhara group : इन सबके बावजूद अगर हम बात करे छत्तीसगढ़ के उतार की तो अपराध का ग्राफ अपने चरम में पहुंच गया है। बेरोजगारी और निराशा युवाओ के चेहरे पर दिखाई देने लगी है। सामान्य वर्ग से लेकर आदिवासी वर्ग आज भी अपने आरक्षण के लिए जद्दोजहद कर रहा है।

मंत्रिपरिषद से लेकर कार्यकर्ता तक अपने सरकार के कार्यकाल पर समय समय में ऊँगली उठाते नज़र आये है। इतना ही नहीं जय वीरू कहे जाने वाली जोड़ी की दोस्ती में भी खटास किसी से छिपा नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओ को खोया है तो वहीं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अपनी जीवन दायनी माँ को भी नम आँखों से विदा किया है।

AAj ki janadhara group : इन सब उतर चढ़ाव के बाद भूपेश सरकार की खास उपलब्धि की बात करें तो भेंट मुलाकात,गौधन न्याय योजना,नोनी सशक्तिकारण योजना,थर्ड जेंडर कम्युनिटी को समान अधिकार या फिर बदलते बस्तर की तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि सरकार के चार साल वाकई बेमिशाल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU