Dhamtari Police : हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती ताश नामक जुआ खेलते 7 आरोपियों को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhamtari Police :

Dhamtari Police : सात जुआरियों से कुलनगदी रकम 39360/- रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश किया गया बरामद

Dhamtari Police : धमतरी !  धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम दरबा गौठान के पास कुछ लोग द्वारा रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस स्टॉफ रवाना कर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये, तो कुछ जुआरियान पुलिस को देखकर भाग गये तथा कुछ पकड़े गये।

मौके पर पकड़े गये जुआरियान-:

(01). ईश्वर साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 60 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 2000/-रू फड़ से 6000/- रूपये,
(02). भुपेन्द्र साहू पिता एस०के साहू उम्र 52 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 2200/- रू फड़ से 8000/- रूपये
(03). दिनेश कुमार पिता स्व० भान सिंह साहू उम्र 54 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 1500/- रू फड़ से 4000/- रुपये,
(04). दीपक साहू पिता बिसउंहा राम साहू उम्र 40 वर्ष सा० चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 500/-रूपये, फड़ से 3000/- रूपये
(05). डामेश साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 31 वर्ष सा० चण्डी थाना अभनपुर जिला रायपुर के पास से 1600/- रूपये, फड़ से 5000/- रूपये
(06). सालिक सपहा पिता हरीराम सपहा उम्र 32 वर्ष सा० दरबा चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 1000/- रू फड़ से 3000/-रूपये,
(07). रतन लाल साहू पिता सुकलाल साहू उम्र 55 वर्ष सा०चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 560/- रू फड़ से 1000/- रूपयें जुमला नगदी रकम 39360/- रूपये नगद एवं 52 पत्ती ताश मिला एवं जली हूई मोमबत्ती मिला जिसे गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ०ग० जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

Bhilai Breaking : हजारों भक्तों के साथ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भव्य कावड़ पद यात्रा की शुरूआत की, अरुण वोरा पूर्व विधायक दुर्ग के द्वारा रास्ते में किया गया यात्रा का स्वागत 

Related News

Dhamtari Police : उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.चंद्रकांत साहू,सउनि.जगदीश सोनवानी,प्रआर.सोहन ध्रुव, दारा चंद्राकर आरक्षक जितेंद्र चंद्राकर,कमलेश विश्वकर्मा, भगवानी साहू,डेमन साहू, तोशन साहू सहित बिरेझर के पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Related News