Dhamtari Police : 07 दिनो में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 417 वाहन चालको पर कार्यवाही

Dhamtari Police

Dhamtari Police 07 दिनो में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 417 वाहन चालको पर कार्यवाही

Dhamtari Police धमतरी / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों यातायात पुलिस के माध्यम से यातायात नियमों का पालन कराने लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Dhamtari Police जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके हमराह स्टाप के शहर के यातायात व्यवस्था को बनाये जाने निरंतर पेट्रोलिंग कर यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही कर समझाईश दिया जा रहा है।

Padma Shri Award : जेल में बंद 400 से अधिक नक्सल बंदियों का जीवन संवारने वाले अजय मंडावी को पद्मश्री पुरस्कार मिलने के बाद चारामा नगर में किया गया भव्य स्वागत

Dhamtari Police इसी क्रम में वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन कराने के उद्देश्य से विगत 07 दिनो में 417 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई जिसमें नो पार्किंग में खड़े 27 वाहन चालक, सिंग्नल जंप राँग साईड़ चलने वाले 167 वाहन चालक, मार्ग के बीच में वाहन खड़े करने वाले 44 वाहन चालक बिना सीट बेल्ट वाहन चालाने वाले 20 वाहन चालक, वाहन चलाने के दौरान वाहन का दस्तावेज नहीं रखने वाले 102 वाहन चालको के अलावा अन्य यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही कर समझाईश दी जा रही है।

Dhamtari Police आम नागरिको को निर्बाध यातायात व्यवस्था मिले इसके लिये भीड़ भाड़ स्थान सदर मार्ग, गोलबाजार, आमातालाब रोड अम्बेडकर चौक से अमलताशपुरम को चिन्हाकिंत किया गया हैं।

उक्त मार्गों पर अव्यवस्थित खड़े वाहनो को व्यवस्थित किया गया साथ ही सड़क दुर्घटना के बचाव के लिये सेंट मैरी स्कूल के पास लगाये गये स्टापर में रेडियम रिफलेक्टर टेप लगाया गया जिसमें रात्रि में वाहन चालको को स्टापर स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

यातायात पुलिस आमजनो वाहन चालको से अपील करती है कि शहर में खरीदी करने चौपाटी घुमने एंव अन्य कार्य से आने पर अपने वाहनों को व्यवस्थित रूप से खडे कर यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU