Dhamtari Police : स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का समापन

Dhamtari Police : स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का समापन

संवाददाता पवन तिवारी
धमतरी
-01-11-22

धमतरी पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिनांक 21 से 31 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रम का आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को कार्यक्रम का समापन किया गया।

Also read  :Narayanpur News : भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप मे मनाते हुए अटल जी के योगदान को याद किया

कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर किये अधिकारी एवं जवानों के स्मरण करने तथा 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर व्हालीबॉल,बैडमिंटन, चित्रकला,रंगोली जैसे अन्य कार्यक्रमों का आयोजन में पुलिस जवानों एवं स्थानीय छात्र-छात्राएं उत्साह से भाग लिया गया।

दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को फोटो प्रदर्शनी, रंगोली एवं एकता दौड़ शहर एवं रूद्री चौक में पुलिस बैंड का प्रदर्शन करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।

Also read  :https://jandhara24.com/news/123361/shah-rukh-khan-birthday-srk-said-thank-you-to-the-fans-in-a-unique-way-at-midnightshah-rukh-khan-birthday-srk

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश एवं समय सारिणी के अनुरूप धमतरी पुलिस द्वारा भी दिनांक 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस प्रतियोगिता कराया गया।

इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में सूबेदार रेवती वर्मा द्वारा पुलिस लाईन धमतरी में व्हाली बॉल,बैडमिन्टन एवं शहीद के संबंध में एवं

पुलिस विभाग के थीम पर रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों एवं अन्य छात्राओं ने बढ़़चढ़कर हिस्सा लिया।
पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया था जिसको पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मैडल देकर प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया।

कल शाम को पुलिस स्मृति दिवस के समापन कलेक्टर महोदय पी.एस. एल्मा के उपस्थिति में रूद्री चौक में पुलिस बैण्ड का प्रदर्शन किया गया था जिसमें अधिक संख्या में लोग उपस्थित हुए।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस तथा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है।

इस अवसर पर कलेक्टर धमतरी पी.एस.एल्मा,पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर,सीइओ. जिला पंचायत प्रियंका ऋषि महोबिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक नेहा राव पवार,सूबेदार रेवती वर्मा,सउनि.रामावतार राजपूत एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU