Dhamtari news today दिव्यांगजनों के लिए आंकलन व मूल्यांकन शिविर 04 जनवरी से

Dhamtari news today

Dhamtari news today दिव्यांगजनों के लिए आंकलन व मूल्यांकन शिविर 04 जनवरी से

Dhamtari news today धमतरी ! दिव्यांगनजों, वृद्धजनों, विधवा, अन्य पेंशन संबंधी मांग और शिकायत तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित सभी पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण और छूटे हुए दिव्यांगजनों के मूल्यांकन के लिए आगामी 04 जनवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर आंकलन शिविर आयोजित किया जाएगा।

Dhamtari news today उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि जनपद पंचायत धमतरी के तहत 04 जनवरी को ग्राम पंचायत देमार, 05 जनवरी को डाही, कुरूद के ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी में 09 जनवरी और चर्रा में 11 जनवरी को आंकलन शिविर आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत घुरावड़ में 12 जनवरी, डोकाल में 16 जनवरी, 18 जनवरी को छुही, 19 जनवरी को फरसियां तथा जनपद पंचायत मगरलोड के ग्राम पंचायत खिसोरा में 23 जनवरी और ग्राम पंचायत भोथा में 25 जनवरी को आंकलन शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक उठाने की अपील संबंधित क्षेत्र के दिव्यांगजनों से की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU