देर रात घर से उठा ले गया, जंगल में मिली लाश
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुए के हमले से महिला की मौत हो गई। आदम खोर तेंदुआ घर पर सो रही महिला को आधी रात उठा ले गया। महिला की लाश घर से २ किलोमीटर दूर जंगल में मिली। बुजुर्ग महिला के शरीर को तेंदुए ने क्षत-विक्षत कर दिया था। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
ग्रामीणों से अलर्ट रहने की अपील
ग्राम मडेली में महिला की लाश जंगल में पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने लाश को देखा तो वन विभाग को सूचना दी। आस-पास गांव में वन विभाग ने कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने कहा है।
डीएफओ कृष्ण यादव ने बताया कि सुखबती कमार (65) अपने घर में सोई हुई थी, आधीरात तेंदुआ ने महिला को शिकार कर लिया। शरीर का एक हिस्सा गायब है और फेफड़े का एक हिस्सा भी गायब हो गया है। महिला घर पर अकेली रहती थी, उसका घर जंगल से लगा हुआ है, और घर में दरवाजा नहीं लगा हुआ था। बुजुर्ग का भतीजा कुछ-कुछ दिनों में आते रहता था।