Dhamtari News : ब्राह्मण पारा वार्ड मे मिल रही विकास को गति महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति मे वरिष्ठजनो के हाथों हुआ सीसी रोड का भूमि पूजन, जर्जर रोड से नागरिकों को मिलेगी राहत

Dhamtari News : ब्राह्मण पारा वार्ड मे मिल रही विकास को गति महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति मे वरिष्ठजनो के हाथों हुआ सीसी रोड का भूमि पूजन, जर्जर रोड से नागरिकों को मिलेगी राहत

Dhamtari News : ब्राह्मण पारा वार्ड मे मिल रही विकास को गति महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति मे वरिष्ठजनो के हाथों हुआ सीसी रोड का भूमि पूजन, जर्जर रोड से नागरिकों को मिलेगी राहत

Dhamtari News : धमतरी/ नगर पालिक निगम महापौर विजय देवांगन द्वारा शहर में निरंतर विकास कार्यो को गति प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत शहर के आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए ब्राह्मण पारा वार्ड मे शिव मंदिर से पुल तक जर्जर रोड को बनाने वार्ड पार्षद एवं वार्ड वासियों के द्वारा वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी। जिसे महापौर विजय देवांगन ने

https://jandhara24.com/news/163411/interstate-accused-of-fraud-of-crores-of-jewelery-arrested-know-how-raipur-police-did-wonders/

Dhamtari News : गंभीरता से लिया,और जनता से किए वादे को निभाने के लिए सीसी रोड का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन के उपस्थित मे वार्ड के वरिष्ठ बासन बाई साहू,रेखा नामदेव,संतोषी ढीमर,शारदा सोनी,पूनम कौशिक,मीरा ढीमर,

एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद राजेश पांडेय,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर ,होरीलाल साहू प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल,वार्ड वासियों के हाथो किया गया।
शहर के चौमुखी विकास महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासीयों ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार,वार्ड पार्षद राजेश पांडेय और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।

Famous singer Sharda Rajan passed away : तितली उड़ी गाने से मिली थी घर-घर में पहचान, नहीं रही मशहूर सिंगर… शारदा राजन आयंगर
महापौर ने कहा कि उक्त स्थान में जर्जर रोड होने कारण आने जाने मे काफी परेशानी होती थी,रोड के निर्माण हो जाने से आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।
ड्रेनेज सिस्टम सुधारने का जो नगर निगम का प्रयास है उसके अंतर्गत इस सीसी रोड की स्वीकृति प्रदान की गई है जो तत्काल कार्य प्रारंभ होगा जिसकी आज भूमि पूजन की गई है

आगे कहा कि संपूर्ण रोड,नाली निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत कराया जा रहा है,जिससे यहां के रहवासियों को जल भराव मे कमी आयेगी।
महापौर ने भूमिपूजन के बाद निर्माणकर्ता ऐजेंसी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के बाद कार्य आरंभ करने में विलंब न करे। समय सीमा में रोड निर्माण कार्य पूर्ण करे।

वार्डवासियों ने किया चबूतरा बनाने की मांग
तत्पश्चात वार्ड वासियों के द्वारा चबूतरा बनाने की मांग महापौर के समक्ष रखा,जिसपर महापौर विजय देवांगन ने उपस्थित वार्ड इंजीनियर को एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने निर्देशित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर वार्ड इंजीनियर कमलेश ठाकुर,मनीष साहू,श्रवण ढीमर,मनीष वाल्मीकि,सूरज नामदेव,घनश्याम रजक,सुरेंद्र रजक,राजकुमार रजक,अमृत कौशिक,लाला

कौशिक,वीरेंद्र सारथी,रामभाऊ सारथी,रोहिणी नामदेव,राजू सोनी,बादल मरकाम,शुभम सोनी,योगेश नामदेव,कन्हैया कसार,पांडव सोनकर,विजय ढीमर,शेष नारायण सोनकर,वीरेंद्र ढीमर, विजय फूटान,रवि साहू,तुलसी साहू,काजल साहू,भुनेश्वरी ढीमर सहित वार्ड वासी अधिक संख्या में उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU