Dhamtari News : विध्यवासिनी वार्ड मे महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य एवं पार्षदजन की उपस्थिति में वार्ड वासियों के हाथों हुआ आरसीसी नाला का भूमि पूजन

Dhamtari News : विध्यवासिनी वार्ड मे महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य एवं पार्षदजन की उपस्थिति में वार्ड वासियों के हाथों हुआ आरसीसी नाला का भूमि पूजन

Dhamtari News : विध्यवासिनी वार्ड मे महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य एवं पार्षदजन की उपस्थिति में वार्ड वासियों के हाथों हुआ आरसीसी नाला का भूमि पूजन

 

Dhamtari News : धमतरी/ महापौर विजय देवांगन द्वारा आम नागरिकों को सुविधा में ध्यान रखते हुए विंध्यवासिनी वार्ड मे कारगिल चौक से बैला बाजार तक नाली क्षतिग्रस्त दयनीय स्थिति में थी जिसके मरम्मत कार्य के लिए वार्ड पार्षद/एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर एवं वार्डवासियों के द्वारा वर्षों से लगातार

https://jandhara24.com/news/144870/ajay-devgans-bhola-created-history/

Dhamtari News : मांग की जा रही थी। जिसे महापौर विजय देवांगन ने जनता के वादे को पुरा करते हुए आर.सीसी नाला(लागत राशि-20.40 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर,केंद्र कुमार पेंदरिया,ज्योति वाल्मीकि,जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव, पार्षद दीपक सोनकर एवं वार्डवासियों के हाथो किया गया।

शहर के चौमुखी विकास के साथ साथ विंध्यवासिनी वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासीयों ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम,लोक निर्माण

Bangalore News : प्रेमिका की हत्या कर शव के साथ बैठा रहा प्रेमी…मामला चौकाने वाला

विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि उक्त स्थान में जलभराव की स्थिति जर्जर नाली होने कारण निर्मित हो रही थी इसलिए जो पानी भरता है इस नाला के निर्माण हो जाने से आगे बढ़ सकेगा और इस जगह में पानी भराव की स्थिति कम हो जायेगी । रेनिश सिस्टम सुधारने का जो नगर निगम का प्रयास

है उसके अंतर्गत इस आरसीसी नाला की स्वीकृति प्रदान की गई है जो तत्काल कार्य प्रारंभ होगा जिसकी आज भूमि पूजन की गई है आगे कहा कि संपूर्ण नाली निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत कराया जा रहा है,जिससे यहां के रहवासियों को जल भराव मे कमी आयेगी।

लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भूमिपूजन के बाद निर्माणकर्ता ऐजेंसी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन के बाद कार्य आरंभ करने में विलंब न करे। समय सीमा में नाला निर्माण कार्य पूर्ण करे,जिससे वार्डवासियों को जल भराव से राहत मिले।

इस दौरान उप अभियंता लोमश देवांगन,गोविंद प्रजापति,संतोष सोनकर,संतोष कुंभकार,नारायण सोनकर,कश्यप पटेल,रमन देवांगन,चित्र सेन ध्रुव,भुनेश् प्रजापति,नरोत्तम प्रजापति, शिवनारायण,हेमलाल ठाकुर,राम भावेश,कुंज बिहारी सिन्हा,बसंत, पवन,संतराम सोनकर,विजय सोनकर,विजय

यादव,भूवन, संजय यादव,शिव नेताम,रमेश कुमार,विनोद ध्रुव,कृष्णा ध्रुव, सहित वार्ड वासी अधिक संख्या में उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU