Dhamtari News : अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग पर किया हमला आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना का घेराव
धमतरी । अज्ञात हमलावरों
Dhamtari News : ने बुजुर्ग पर हमला किया। और फरार हो गये। हालांकि पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है मगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,। गिरफ्तारी नहीं हो पाने की वजह से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पडा।

Dhamtari News : थाने का घेराव कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पिछले दिनों 25 नवंबर को कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम अटंग में बुजुर्ग व्यक्ति विश्राम पटेल पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हथियार से हमला कर दिया था,। हमला कर उसे घायल कर दिया गया था।
ग्रामीणों ने बुजुर्ग को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया था । वहीं अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने भी मामले में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
और आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है। मगर आरोपी अभी भी पुलिस पकड से बाहर है। इधर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है जोकि रविवार को कुरूद थाने

का घेराव करने पहुंच गये थे। जहां आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव के एक व्यक्ति पर हमले में शामिल होने का संदेह भी जताया
है। इस मामले में कुरूद थाना प्रभारी प्रणाली वैध ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है,। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जायेगा ।