Dhamtari Latest News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ट्रक-बस की टक्कर, 12 यात्री घायल
Dhamtari Latest News : धमतरी ! छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को एक ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिसमे बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना भखारा थाना क्षेत्र की है। यह घटना उस समय हुई जब बस में सवार 50 लोग धमतरी से मैनपाट जा रहे थे और बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टककर मार दी। जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Dhamtari Latest News : इधर घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।