Dhamtari Hatkeshar Ward : होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है- विजय देवांगन

Dhamtari Hatkeshar Ward : होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है- विजय देवांगन

Dhamtari Hatkeshar Ward : होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है- विजय देवांगन

 

Dhamtari Hatkeshar Ward : धमतरी/हटकेशर वार्ड मे आदिवासी गोंड समाज द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन,विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष आनंद पवार,पार्षद सूरज गहेरवाल,भीषम निषाद,एल्डरमेन लखन पटेल,विक्रांत पवार,सहित समाज के पदाधिकारी गण शामिल हुए।

https://jandhara24.com/news/147478/latest-crime-news-husband-reached-his-in-laws-house-in-the-middle-of-the-night-to-pick-up-his-wife-thinking-her-to-be-a-thief/

Dhamtari Hatkeshar Ward : अतिथियों ने भगवान श्री कृष्ण के छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा होली खुशियों का त्योहार है । होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है, जिसमे सभी आपस में गले मिलकर पुराने गिले शिकवे भूल जाते है। होली विशेष है,इसका

प्रमुख उद्देश्य जिस प्रकार होली को बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है, उसी प्रकार लोग आपस में भाईचारे के साथ रहे। आगे कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने लगातार कार्य कर रहे हैं. इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही है. साथ ही हम देखते हैं कि मुख्यमंत्री जी

तीजा के अवसर पर बहनों के साथ तीज पर्व मनाते है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खारुन नदी में डुबकी लगाना हो या होली के मौके पर रंगों से सराबोर होकर फाग गीत गाना हो. महापौर ने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़िया होने का एहसास दिलाया आगे कहा कि धार्मिक आस्था को

सुदृढ़ बनाने भगवान श्री राम जी के स्मृतियों को सहेजने राम वन गमन परिपथ का निर्माण किया जा रहा है. एवं चंदखुरी में भव्य माता कौशल्या मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रत्येक गांव में गौठान का निर्माण किया गया है। प्राचीन मेले मड़ाई को संरक्षित करने अनेक योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं।

तत्पश्चात घटकेशर वार्ड मे आदिवासी गोंड समाज भवन निर्माण के लिए 4 लाख देने की घोषणा किये।
आनंद पवार ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा आदिवासी समाज एक संगठित और मेहनत कस समाज है मुख्य मंत्रीभूपेश बघेल जी प्रदेश की बहु संख्या आदिवासी

समाज 32% आरक्षण की मांग को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रही है।
इस अवसर पर जगनू मंडावी, शंकरलाल ध्रुव,संतराम कोराम, गेंद राम ठाकुर,उमेश ध्रुव,सुरेंद्र नेताम, मुकेश नेताम,दिलीप ध्रुव, विशंभर नेताम,गगन ध्रुव,मनोज ध्रुव,कोमल नेताम सहित समाज जन अधिक संख्या मे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU