Crime News : चरवाहा पर आरोप लगा कर सरपंच सहित 11 लोगों ने पीटा, हुई मौत

Crime News : चरवाहा पर आरोप लगा कर सरपंच सहित 11 लोगों ने पीटा, हुई मौत

Crime News : चरवाहा पर आरोप लगा कर सरपंच सहित 11 लोगों ने पीटा, हुई मौत

 

Crime News : धमतरी / प्रार्थी भुनेश्वर यादव पिता विष्णु यादव उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम सरसोंपुरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी का अपने भांचा भीम साहू के साथ थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका भाई खिलेश्वर यादव गांव का मवेशी चराने का काम करता था ये लोग तीन भाई होते है जिसमे खिलेश्वर यादव मंझला भाई था सभी अपने-अपने

https://jandhara24.com/news/147478/latest-crime-news-husband-reached-his-in-laws-house-in-the-middle-of-the-night-to-pick-up-his-wife-thinking-her-to-be-a-thief/

Crime News : परिवार के साथ अलग-अलग मकान मे रहते थें दिनांक 17.03.23 को सुबह करीबन 04.00 बजे ग्राम पुरी के खेत मे रखे धान के पैरा को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धान के पैरा को जला देने पर गांव के सरपंच रिंकु सेन उर्फ पोषण सेन, तारेन्द्र यादव, व अन्य कुछ लोग खिलेश्वर यादव के द्वारा खेत के धान के पैरा को जलाया है कहकर दोपहर

करीबन 12.30 बजे सभी लोग लाठी एवं डंडे से जान से मारने के उदेश्य से एक राय होकर मारपीट किये जिससे खिलेश्वर यादव के शरीर में काफी गंभीर चोंट लगा था जिसे गांव से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी लेकर आये थे और उसका उपचार कराये ठीक नही होने से उसे प्राईवेट एम्बुलेंस से लेकर जा रहे थे कि ग्राम सम्बलपुर के

पास शाम करीबन 06.00 बजे उसकी मृत्यु हो गयी कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी द्वारा मर्ग क्रमांक 20 / 23 कायम कर मर्ग शव पंचनामा कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया।

Dhamtari Crime News : पति-पत्नी दोनों मिलकर पिये शराब फिर पति ने पत्नी की बेरहमी से कर दी हत्या

जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी. मुख्यालय के.के. बाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन वाजपेई द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान प्रार्थी

भुनेश्वर यादव गवाह भीम साहू, कोटवार रविशंकर नागरची एवं विष्णु यादव से बारीकी से पूछताछ कर कथन लिया गया जो अपने कथन मे बताये कि दिनांक 17.03.23 को सुबह करीबन 04:00 बजे खेत में रखे धान पैरावट को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा जला देने पर सरपंच रिंकू सेन उर्फ पोषण सेन, तारेन्द्र यादव, रवीन्द्र यादव, सुभाष कुमार

यादव, कामता यादव, विनोद कुमार यादव, हर्ष कुमार ध्रुव, हीरामण यादव, एमन कुमार नागवंशी, ज्ञानदास साहू त्रिलोचन ध्रुव के द्वारा खिलेश्वर यादव के द्वारा खेत के धान के पैरावट को जलाया है कहकर दोपहर 12.30 बजे सभी लोग एक राय होकर खिलेश्वर यादव को माँ बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ

मुक्का एवं डंडे से मारपीट किये की खिलेश्वर यादव को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल धमतरी 108 एम्बुलेंस वाहन से ले गये जहाँ पर उपचार कराने के बाद परिजनों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल से खिलेश्वर यादव को एम्बुलेंस से रायपुर ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई,और मृतक को परिजन द्वारा घर ले गये की मर्ग जांच पर मृतक

खिलेश्वर यादव का घटनास्थल निरीक्षण एवं मृतक खिलेश्वर यादव का शव पंचनामा की कार्यवाही कर मृतक के शव को पी०एम० हेतु शासकीय अस्पताल धमतरी के डॉक्टरों के टीम द्वारा पी०एम० कर शार्ट पी०एम० रिपोर्ट प्रदाय किये जिसमें मर्ग जांच पी०एम० रिपोर्ट एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर

आरोपी-: सरपंच रिंकू सेन उर्फ पोषण सेन, तारेन्द्र यादव, रवीन्द्र यादव, सुभाष कुमार यादव, कामता यादव, विनोद कुमार यादव, हर्ष कुमार ध्रुव, हीरामण यादव, एमन कुमार नागवंशी, ज्ञानदास साहू, त्रिलोचन ध्रुव का कृत्य अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना अर्जुनी के द्वारा अपराध क्र. 105/23 धारा 302,147, 148, 149 भादवि० पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

01: पोषण उर्फ रिंकू सेन पिता खूबलाल सेन उम्र 27 वर्ष,

02. तारेन्द्र यादव उर्फ गोलू यादव पिता सियाराम यादव उम्र 28 वर्ष,

03 रवीन्द्र यादव उर्फ रवि यादव पिता लाल जी यादव उम्र 24 वर्ष,

04. हीरामण यादव पिता स्व भुखन लाल यादव उम्र 29 वर्ष,

05. सुभाष कुमार यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 24 वर्ष,

06 कामता यादव पिता स्व० भूखन यादव उम्र 27 वर्ष,

07. विनोद यादव पिता मोहित राम यादव उम्र 21 वर्ष,

08. हर्ष कुमार ध्रुव उर्फ पिन्टू ध्रुव पिता राधेश्याम ध्रुव उम्र 20 वर्ष,

09. एमन नागवंशी पिता युवराज नागवंशी उम्र 21 वर्ष,

10. ज्ञानदास साहू उर्फ ज्ञानू पिता मानदास साहू उम्र 25 वर्ष,

11. त्रिलोचन ध्रुव उर्फ रजउ राम ध्रुव उम्र 27 वर्ष सभी साकिनान ग्राम सरसोंपुरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग० )

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई, सायबर प्रभारी उनि.नरेश बंजारे, अर्जुनी थाना से उनि.सूखेन नायक,सउनि. राजेंद्र सोरी, अमित सिंह, प्रआर. विजय पति
सायबर से प्रआर.देवेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक कमल जोशी, युवराज ठाकुर,कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी, वीरेंद्र सोनकर,अर्जुनी से आर.खेमु हिरवानी,नागेंद्र सिंह,धर्मेंद्र बघेल, कांतु ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU