Dhamtari Crime News : आत्मानंद स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ ,आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
Dhamtari Crime News : धमतरी ! धमतरी में एक सरकारी आत्मानंद स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ डॉक्टर को महंगी पड़ गई। डॉक्टर को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है.
बीते 7 अगस्त को धमतरी के हटकेशर स्थित स्कूल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। जिसमे चिरायु टीम लेकर डॉ कुलदीप आनंद स्कूल गए और छात्र छात्राओं की जांच शुरू की, लेकिन डॉक्टर ने जांच की आड़ में.. छात्राओं को शर्मनाक ढंग से छूना शुरू कर दिया. जिस पर आपत्ति हुई… शिकायत भी हुई… 8 अगस्त की रात कोतवाली थाने में एफआईआर की गई डॉ कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया।