Dhamtari City : धमतरी शहर में घुस आए भालू को कडी मशक्कत के बाद पकड़ा गया

Dhamtari City :

Dhamtari City धमतरी शहर में घुस आए भालू को कडी मशक्कत के बाद पकड़ा गया

 

Dhamtari City धमतरी !   छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में आज सुबह वन्यप्राणी भालू शहर में घुस आया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। भालू शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुराने बस स्टैंड के पीछे झुरमुट में छुप गया।

Dhamtari City सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान देखने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। बाद में रायपुर से वन विभाग के ट्रेंकुलाइज के साथ विशेषज्ञ की टीम पहुंची, जिसने शाट गन से भालू को बेहोश किया और उसके बाद पिंजरे में डालकर जंगल की ओर ले जाकर छोड़ दिया गया।

World Championships : प्रज्ञानंद इतिहास रचने से चूके, कार्लसन ने जीता विश्व कप
इस मौके पर वन विभाग से डीएफओ शमा फारुकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। भालू को पड़कर जंगल में छोड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि भालू सुबह से 8 घंटे तक रहा लेकिन किसी को कोई चोट नहीं पहुंचायी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU