Dhamtari Braking : हर मोर्चे पर देश की रक्षा के लिए समर्पण भाव के साथ खड़ी है मातृशक्ति

Dhamtari Braking :

Dhamtari Braking भारत की इन वीरांगनाओं का पुरी दुनिया मान रहा है लोहा :  बृजमोहन अग्रवाल

मातृशक्तियों की बाइक रैली राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर महिलाओं को निडर होके आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगी : रंजना साहू

महिला बाइक राइडर्स का ग्राम भिलाई, आरंग में पूर्व कैबिनेट मंत्री व रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू जी ने सीआरपीएफ कैंप से झंडा दिखा कर रवाना किए

Dhamtari Braking धमतरी – छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीआरपीएफ की महिला बल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीरांगनाओं का देश है झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, अवंती बाई जैसी हजारों वीरांगनाओं ने मुगलों अंग्रेजों से लोहा लिया और भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है आज ही भारत की आंतरिक हो या बाहरी सुरक्षा हर मोर्चे पर तैनात मातृशक्ति आज देश की रक्षा के लिए समर्पण भाव से साथ खड़ी है।

भारत की इन वीरांगनाओं का लोहा पुरी दुनिया मान रहा है, बृजमोहन अग्रवाल ने यह बात सीआरपीएफ कैंप ग्राम भिलाई आरंग में महिला सशक्तिकरण और समग्रता का संदेश फैलाने के लिए आयोजित 1900 किलोमीटर की महिला बाइक रैली के फ्लैग ऑफ सेरेमनी के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं।

Dhamtari Braking उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला बाइक टीम का अभिवादन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनकी बाइक रैली यहां से होकर गुजर रही है और जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री जी माननीय अमित शाह उनका स्वागत करेंगे। अग्रवाल जी ने आगे कहा कि हम आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं और यह अवसर हमें आप सब सैनिकों के कारण मिल रहा है क्योंकि देश की सीमा और देश के भीतर सुरक्षित रखने के लिए आप मजबूती के साथ खड़े हुए हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना साहू ने कहा कि मातृशक्तियों की यह बाइक रैली राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करेगी और महिलाओं को निडर होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगी, नक्सलवाद देश समाज के लिए एक बड़ा खतरा बनकर हमारे सामने खड़ा है, ऐसे में गृह मंत्री माननीय अमित शाह  का आगमन बस्तर के जगदलपुर में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर एक साथ मनाना हम सबके लिए बहुत बड़ी बात है।

Dhamtari Braking  सीआरपीएफ की सराहना करते हुए साहू ने कहा कि भारतीय सेना के बाद तीन लाख योद्धाओं के साथ सीआरपीएफ भारत की बड़ी ताकत है यह पूरी शिद्दत के साथ देश की रक्षा करने के लिए देश के कोने कोने में मौजूद है, हर भारतीयों को सीआरपीएफ पर गर्व की अनुभूति होती है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU