Dhamtari block : जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर क्षेत्र के सघन दौरे पर,लोकार्पण, खेल समापन, सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

Dhamtari block : जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर क्षेत्र के सघन दौरे पर,लोकार्पण, खेल समापन, सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

Dhamtari block : धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बिजनापूरी के आश्रित ग्राम सरसोंपूरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, विशिष्ट

kasdol News : भारतीय जनता पार्टी के बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कांग्रेस हटाओ भाजपा लाओ छत्तीसगढ़ बचाओ आमसभा में शामिल हुए -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

Dhamtari block : अतिथि के रूप में बृजेश जगताप सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, मोहित साहू सोसायटी अध्यक्ष भोथली, विजय गायकवाड सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, मानदास साहू पूर्व सरपंच सरसोंपूरी, लक्की जैन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पीजी कॉलेज धमतरी, भागी निषाद अध्यक्ष शहर मछुवा कांग्रेस धमतरी, टीकाराम निर्मलकर अध्यक्ष ग्राम विकास समिति पूरी उपस्थित

रहे। उपस्थित अतिथियों ने ग्राम बिजनापुरी में ग्रिल एवं चबूतरा निर्माण लागत 1.00 लाख, ग्राम सरसोंपूरी में सोलर वाटर ड्रिंकिंग निर्माण लागत 4.50 लाख , खेल मैदान रंगमंच निर्माण लागत 2.50 लाख, माध्यमिक विद्यालय आहता निर्माण लागत 4.00 लाख, एवं प्राथमिक शाला आहता निर्माण लागत 3.50 लाख का लोकार्पण विधि

विधान से पूजा पाठ कर किया गया। तत्पश्चात स्वर्गीय मनीष कुमार सेन के स्मृति में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मंचीय कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के हमारी पहली प्राथमिकता है आप सभी की मांग

पर आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है निश्चित इन कार्यों के पूर्ण होने से लोगों को सहुलियत प्रदान होगी. श्री चन्द्राकर ने आगे कहा कि स्व. मनीष कुमार सेन जैसे एक प्रभावशाली व्यक्तित्व को हमने अल्प समय में खो दिया आज युवाओं के द्वारा उनके समाज में दिए योगदान को स्मरण करते हुए आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

हुआ स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि मैं अपने व्यक्तित्व विकास के लिए दो घंटे पढ़ने के बजाय खेल के मैदान में खेलना पसंद करूंगा. अर्थात खेल एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से हम स्वास्थ्य तो रहते हैं साथ ही व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस प्रकार के आयोजन के लिए रियल स्टार क्रिकेट क्लब के सभी साथी एवं ग्रामवासी

बधाई के पात्र हैं। श्री चन्द्राकर ने आगे सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया एवं भारतीय जनता पार्टी के आरक्षण विरोधी रवैये खिलाफ बोले कहां की भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं चाहते कि यहां के पिछड़े, आदिवासी को उनका अधिकार प्राप्त हो। फाइनल मैच ग्राम पूरी और ग्राम सरसोपुरी के बीच खेला गया जिसमें विजयी ग्राम पूरी

रही। इस दौरान मुख्य रूप से पोषण साहू रिंकु सरपंच बिजनापुरी, मानदास साहू पूर्व उपसरपंच सरसोपुरी , ख़ूबलाल सेन,मातेंद्र नागवंशी,उदय देवांगन उपसरपंच
,यशवंत ध्रुव, भीम साहू,केशव साहू,
महेंद्र साहू,सविता साहू,लता यादव,महेश्वरी ध्रुव,दीपक नागरची, मोहन यादव,छन्नू सेन,शंकर सेन,गुरोत्तम साहू,भोज लहरे, रियल स्टार क्रिकेट क्लब सरसोपुरी,ग्राम पंचायत बिजनापुरी सरसोपुरी, के समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU