धमतरी। बरड़िया ज्वैलर्स में डकैती के प्रयास और गोलीकांड के मुख्य फरार आरोपी व मास्टरमाइंड अजय उर्फ गोलू भदौरिया को धमतरी पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। तीन राज्यों में छिपता रहा आरोपी तकनीकी जांच और दो विशेष टीमों के लगातार पीछे रहने के बाद पकड़ा गया।
घटना के बाद आरोपी मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली भागता रहा तथा बार-बार मोबाइल बदलकर लोकेशन छिपाता रहा। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर एक टीम भिंड और दूसरी हरियाणा भेजी गई थी। हरियाणा से दिल्ली, भोपाल और ग्वालियर भागते समय उसे बालाघाट की ओर जाते समय घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया। 26 वर्षीय अजय भदौरिया पर भिंड में 2015 से 2024 तक चोरी, डकैती की तैयारी, अवैध हथियार सहित 14 संगीन अपराध दर्ज हैं। भिंड पुलिस ने उस पर 3,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इससे पहले मामले में दो आरोपी कुंवर सिंह भदौरिया और अमरपाल सिंह (दोनों भिंड, मध्यप्रदेश) जेल भेजे जा चुके हैं।
एसपी ठाकुर ने कहा कि टीम वर्क से यह सफलता मिली और सर्राफा संघ की चिंता दूर हुई। उन्होंने साफ संदेश दिया कि दुर्दांत अपराधी कितने भी दूर हों, धमतरी पुलिस से बच नहीं सकते।