Dhamtari Agniveer फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के माध्यम से 18 युवाओं का अग्निवीर में चयन अपर कलेक्टर ने किया सम्मानित

Dhamtari Agniveer

Dhamtari Agniveer फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के माध्यम से 18 युवाओं का अग्निवीर में चयन अपर कलेक्टर ने किया सम्मानित

Dhamtari Agniveer धमतरी / अग्निवीर में चयन होने पर अपर कलेक्टर साहब ने किया सम्मानित फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री में अग्निवीर भर्ती में अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए 18 युवाओं का चयन सेना में हुआ । जिसमें धमतरी जिले में फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री में फिजिकल ट्रेनिंग वा कोचिंग करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति करके सभी देश सेवा के लिए प्रस्थान किए हुए हैं !

Dhamtari Agniveer  जिसमें से अपर कलेक्टर के हाथों सभी अग्निवीर युवाओं को सम्मानित किया गया सभी छात्रों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया जिसमें छत्रपाल साहू तुलाराम वेद प्रकाश सिन्हा संजय कुमार झालेंद्र साहू संजय कुमेठी तुकाराम चंद्रहास साहू 400मीटर दौड़ मैं नेशनल में धमतरी जिले के लिए सिल्वर लेकर आए हुए हैं !

Dhamtari Agniveer  उसका भी सम्मान अपर कलेक्टर के हाथो हुआ और फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग को बहुत धन्यवाद दिया जिसने बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर देश सेवा के लिए युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग के माध्यम से आर्मी नेवी एयरफोर्स में मैं जाकर देश सेवा कर रहे हैं फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री के संचालक एलके साहू इन सभी युवाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बेरोजगार युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग में आकर जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी 10वीं और 12वीं पास जो युवा पास कर चुके हैं वह फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग से जुड़कर देश सेवा कर अपनी मातृभूमि का रक्षा करें फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग संचालक एलके साहू पूर्व भारतीय सैनिक जो की बेरोजगार युवाओं को 2020 से फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री में संचालित कर जा रहा है जिसमें काफी युवाओं का अलग-अलग विभागों में चयन हुआ यहां पर रहने की सुविधा निशुल्क व्यवस्था किया गया है !

Dhamtari Agniveer  जो दूसरे जिले से आते हैं उनके लिए नेहरू युवा केंद्र धमतरी एमटीएस भूपेंद्र दास मानिकपुरी वेद प्रकाश सिन्हा गोलू से दुष्यंत सिन्हा आकाश देवव्रत संजय साहू मनीष साहू ताम्रध्वज लक्ष्मी नारायण राजेंद्र राहुल उमेश गजेंद्र चंदन नम्रता प्रीति कविता उमेश्वरी वंदना हिना नाग हिना पूजा नेहा बघेल उर्वशी विभा लेना पायल सुरेखा पिंकीआकाश गिरी गोस्वामी ग्रामपंचायत रुद्री सरपंच अनिता यादव उपसरपंच प्रीतम साहू व समस्त रुद्री ग्रामवासी ने सभी प्रशिक्षणार्थी सभी युवाओं को अग्निवीर में लगने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी व फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के उज्जवल भविष्य की कामना की ऐसे ही बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहें ग्राम पंचायत रुद्री सरपंच श्रीमती अनीता यादव उपसरपंच प्रीतम साहू व समस्त ग्रामवासी व रुद्री मेडिकल स्टोर ने सभी युवाओं को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU