Dhamtari : चोरी के एंगल खरीदने वाले कबाड़ी दुकान के संचालक पर कार्यवाही

Dhamtari :

Dhamtari : चोरी के एंगल खरीदने वाले कबाड़ी दुकान के संचालक पर कार्यवाही

 

Dhamtari धमतरी /भखारा प्रार्थी रोशन पिता रमेश उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 भखारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनांक 31.03. 2023 को दोपहर करीबन 1:00 बजे निजी कार्य से कुरूद गया हुआ था, उसी समय मोबाइल से सूचना मिला की खेती-बाड़ी में लगा लोहे के एंगल को 5-6 लोगों के द्वारा चोरी कर ले जा रहे हैं कि सूचना मिलने पर आकर खेत वाड़ी में जाकर देखा तो प्रार्थी के खेत में लगा 29 नग छोटा बड़ा लोहे का एंगल वजनी करीबन 2 क्विंटल कीमती ₹6000/- को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना भखारा के अपराध क्रमांक 69/23 धारा 379 ,411, 34 भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Dhamtari पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी भखारा द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के पतासाजी किया जा रहा था।

इसी दौरान उक्त मामले में मुखबिर से सूचना मिली की 06 विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा उक्त चोरी किए गए लोहे के एंगल को भखारा वार्ड क्रमांक 09 स्थित कबाड़ी दुकान के पास बिक्री करना बताने पर मौके पर जाकर आरोपिया द्वारा अपने कबाड़ी दुकान से 29 नग छोटा बड़ा लोहे का एंगल को निकाल कर पेश करने पर वजह सबूत के जब तक कर कब्जे से पुलिस लिया गया एवं आरोपियों का अपराध धारा में संलिप्त पाया जाने से आरोपिया निर्मला वर्मा पति राजेश वर्मा उम्र 37 वर्ष शौकीन वार्ड क्रमांक 09 भखारा को दिनांक 01.4.23 के 09.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Dhamtari  प्रकरण में 6 अपचारी बालकों (विधि से संघर्षरत बालकों) को माननीय किशोर न्याय बोर्ड धमतरी पेश किया  गया।

उक्त कार्यवाही में उनि.लक्ष्मी नारायण साव,सउनि.तुलसी मिथिलेश,प्रआर.दारा सिंह चंन्द्राकर, आर.डेमन साहू,सूरज देवदास, मनीष पाले,धनसिंह ठाकुर,मआर.संतोषी साहू ज्योति खूंटे, गोदावरी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU