Jagdalpur : मसीही समाज ने हर्षोल्लास से मनाया खजूर रविवार

Jagdalpur :

Jagdalpur मसीही समाज ने हर्षोल्लास से मनाया खजूर रविवार

 

Jagdalpur जगदलपुर। चंदैया मेमोरियल मेथाडिस्ट एपिस्कोपल लाल चर्च में रविवार को खजूर इतवार (पाॅम संडे) हर्षोल्लास से मनाया गया। लाल चर्च मसीह समाज के प्रवक्ता ने बताया कि आराधना का संचालन रेव लॉरेंस दास ने किया और प्रमुख वक्ता बिशप डॉ रेव्ह एस सुना थे।

Jagdalpur उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि यीशु के प्रति वफादार व उनकी दी गई शिक्षा का पालन करना, सफल जीवन के लिए जरुरी है। यह पर्व इसी याद में मनाया जाता है। आज ही के दिन खजूर रविवार को यीशु मसीह यरूशलेम में प्रवेश किए थे, तभी से इस दिन को पाॅम संडे के रूप में मनाया जाता है।

Jagdalpur तत्कालीन समय में यरूशलेम में श्रद्धालु होशन्ना के नारे लगा रहे थे। इसी तर्ज पर रविवार को चन्दैया मेमोरियल मैंथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च लालचर्च में पॉम संडे मनाया गया। श्वेत परिधान में दृढिकरण संस्कार किए युवा अत्यंत आकर्षक लग रहे थे। इस दौरान 37 युवक-युवतियों का दृढिकरण संस्कार संपन्न हुआ एवं तीन पासबानों को पदवी प्रदान की गई।

Jagdalpur दृढिकरण संस्कार प्राप्त युवक-युवती को तकरीबन दो माह से बाईबिल की शिक्षा विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा दी जा रही थी जिसके बाद उनकी परिक्षा भी ली गई। सभी दृढिकरण संस्कार में शामिल युवाओं ने परिक्षा पास कर ली। पॉम सन्डे सप्ताह को अत्यंत महत्त्वपूर्ण माना गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU