Dhamtari : जल जंगल जमीन की रक्षा करने वाला है आदिवासी समाज-नीशू चंद्राकर

Dhamtari :

Dhamtari छाती में गोंड़ समाज की महासभा सम्पन्न

 

Dhamtari
Dhamtari धमतरी !   कृषि उपज मंडी छाती में ध्रुव गोंड़ समाज विकास समिति की दो दिवसीय महासभा संपन्न हुई।

Dhamtari धमतरी !   कृषि उपज मंडी छाती में ध्रुव गोंड़ समाज विकास समिति की दो दिवसीय महासभा संपन्न हुई। इस महासभा में बतौर मुख्य अतिथि नीशू चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी थे। अध्यक्षता गोंड़ समाज के तहसील अध्यक्ष जयपाल ठाकुर ने की।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Dhamtari वहीं मंचस्थ अतिथियों में घनश्याम साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण,राकेश देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत छाती,राजेंद्र देवांगन कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण,राजेश चंद्राकर सरपंच संबलपुर,राजेंद्र चंद्राकर,राजेंद्र देवांगन,भीखम चंद्राकर,शिवचरण नेताम जिलाध्यक्ष गोंड़ समाज,ए आर ठाकुर संरक्षक गोंड़ समाज और सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई सहित महिला प्रभाग के तहसील अध्यक्ष अनिता ठाकुर व युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष बंगानी मौजूद रहे।

MLA Dhamtari : आप सबके स्नेह ने मुझे अपने कर्म के प्रति सदैव तत्परता से कार्य करने की सीख दी : रंजना डीपेंद्र साहू

Dhamtari महासभा के पूर्व ग्राम छाती में कलश यात्रा निकाली गई। डीजे की धुन में रेला पाटा नृत्य करते समाज के युवा थिरकते रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए यात्रा में शामिल हुई। मंडी परिसर में बूढ़ादेव स्थापना एवं उनकी पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

महासभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक होने के साथ-साथ जल जंगल जमीन को बचाने निरंतर प्रयास करती है यह समाज छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का भी काम करती रही है।

उन्होंने कहा कि वे आदिवासी समाज की मांगों को गंभीरता से सुनते है और समाज का जो भी मांग हो उन्हें पूरा करने का प्रयास करते है। छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी समाज के विकास एवं आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Dhamtari ग्राम पंचायत छाती के सरपंच राकेश देवांगन ने कहा कि आज आदिवासी समाज को आज सबसे ज्यादा जागरूक समाज माना जाता है क्योंकि वह अपने हक एवं अधिकारों के प्रति सजग नजर आते है। गोंड़ समाज के जिला अध्यक्ष शिवचरण नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज की अपनी एक रूढ़िजन्य नियम है जो औरों से अलग है।

साथ ही प्राकृतिक सम्मत है। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान ने हमें जीवन जीने से लेकर कई अधिकार दिए है उसी तरह गोंड़ समाज का भी एक अपना संविधान होता है जिनके हिसाब से समाज के रीति नीति तय की जाती है समाज का यह संविधान पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होते आ रही है।

Dhamtari उक्त महासभा में आदिवासी समाज के लोगों ने 2 दिन तक सामाजिक चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया। वही समाज से मिले विभिन्न आवेदनों का निराकरण किया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। वही समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

Dhamtari इस अवसर पर आदिवासी समाज के गोपीचंद नेताम, जनक प्रसाद ध्रुव,जयपाल ध्रुव,राधेश्याम नेताम, ढालू राम ध्रुव,संतोष कुमार ध्रुव,जोहन ध्रुव,लाल सिंह चंद्रवंशी,सुदर्शन ठाकुर,कोमल सिंह नेताम,कमलनारायण ध्रुव,भीखम नेताम,सीताराम ध्रुव,देवानन्द नेताम, सैनकुमार मण्डावी,गजानन्द मरकाम,तामेश्वर ध्रुव,रामेश्वर मरकाम,हेमंत छैदेहा,दुर्गेश मंडावी,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU