MLA Dhamtari : आप सबके स्नेह ने मुझे अपने कर्म के प्रति सदैव तत्परता से कार्य करने की सीख दी : रंजना डीपेंद्र साहू

MLA Dhamtari :

MLA Dhamtari डोंगेश्वर धाम के विकास के लिए विधायक का योगदान प्रशंसनीय – अवनेंद्र साहू

 

 विधायक की सहजता देख गदगद हुए सभी सामाजिक बंधुजन, सब ने कहा विधायक हो तो रंजना साहू जैसी

MLA Dhamtari धमतरी- विधानसभा की गौरव क्षेत्र के विकास की पर्याय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने पर्यटन स्थल डोंगेश्वर धाम में लाखों के निर्माण कार्य को संपन्न करवाई है, कल का दिन धर्मस्थलीय ग्राम देवपुर के लिए मंगलमय रहा।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

MLA Dhamtari  विधायक रंजना साहू ने सर्वप्रथम देवपुर में स्थानीय जनपद सदस्य के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा भेजे गए 15 वें वित्त से निर्मित 10 लाख के ओपन जिम का लोकार्पण किए, उसके बाद विधायक निधि से स्वीकृत आदिवासी नागरची समाज सामुदायिक भवन निर्माण राशि 05लाख, विश्वकर्मा लोहार समाज सामुदायिक भवन निर्माण राशि 05 लाख का लोकार्पण विधायक ने किए एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत देवांगन समाज भवन निर्माण राशि 06 लाख का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।

Municipal Corporation Dhamtari : नगर निगम की समान्य सभा की बैठक स्थगित फिर मचा बवाल

MLA Dhamtari  जिससे सभी समाज जनों में खुशी की लहर हैं। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि आप सबके स्नेह ने मुझे अपने कर्म के प्रति सदैव तत्परता से कार्य करने की सीख दी है, निरंतर मैंने अपने कर्तव्य पथ पर चलकर आपके सहयोग से सेवा करने का सौभाग्य मुझे मिला है, कहा जाता है कि सेवा का भाव मन में हो तो निश्चित ही कामयाबी मिलती है।

साहू ने सामाजिक भवन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस भवन को शासकीय भवन ना समझ कर खुद का भवन है सोचकर हमें सदैव साफ-सफाई और रखरखाव स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने कहा कि डोंगेश्वर धाम के विकास के लिए विधायक का योगदान प्रशंसनीय है, उन्होंने देवपुर देवधाम के विकास के लिए करोड़ों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई।

MLA Dhamtari  विधायक की सक्रियता हमारा गौरव है, उसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में उन्हें उत्कृष्ट विधायक चुना गया है। विधायक ने लोकार्पण भूमिपूजन के साथ-साथ समाजजनों से विभिन्न विषयों पर दुख-सुख की सहभागी बनते हुए चर्चा किए, विधायक की सहजता देख सभी सामाजिक बंधुजन गदगद हो गए, सब ने कहा विधायक हो तो रंजना साहू जैसी।

इस अवसर पर लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम मेंजनपद सदस्य गोपाल साहू, माघवेंद्र साहू, जनपद सदस्य रामाधार साहू, सरपंच चेतन यदु, प्यारे लाल, रामकुमार कौशल, विश्वकर्मा समाज से पालक राम विश्वकर्मा, रामप्यारे विश्वकर्मा, फत्तेलाल विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, बिसेलाल विश्वकर्मा, चेतन विश्वकर्मा, नंदकुमार विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा,

MLA Dhamtari  मनोज विश्वकर्मा, सिलोचनी विश्वकर्मा, डिगेश्वरी विश्वकर्मा, आदीवासी नगारची समाज से प्रद्युमन कुमार, कमलेश बघेल, बलराम नगारची, देवेश नगारची, कमलेश नगारची, धरमू नगारची, सुंदरलाल नगारची, जयंतकुमार नगारची देवांगन समाज से ढेलुराम देवांगन, अनुप देवांगन, जगत देवांगन, रामगोपाल देवांगन, दुष्यंत देवांगन, उत्तम देवांगन सहित बड़ी संख्या समाजिक जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU