Dhamtari : नगर पंचायत आमदी में लिखी जा रही चहुमुखीं विकास की गाथा

Dhamtari :

Dhamtari विधायक ने किया आमदी में 01 करोड़ 40 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, नगर पंचायत आमदी ने किया उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर विधायक का सम्मान

Dhamtari धमतरी – धमतरी विधानसभा के नगर पंचायत आमदी जहां पर चहुमुखीं विकास की गाथा लिखी जा रही है, अभी वर्तमान में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में 01 करोड़ 40 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया !

Dantewada National Legal Services Authority : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम का किया गया शुभारंभ 

Dhamtari उससे पूर्व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चुने जाने के उपरांत प्रथम नगर पंचायत आगमन पर बाजे गाजे एवं पटाखे फोड़ कर स्वागत सम्मान किया गया। सभी ने पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर हर्षोल्लास के साथ अपनी सक्रिय उत्कृष्ट विधायक का स्वागत किए।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

Dhamtari सभी जनप्रतिनिधि एवं मंडल पदाधिकारीयों के साथ आमदी के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में विधि विधान से महाराज जी के मंत्रोच्चार के साथ निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विधायक ने किया। मंच पर विराजमान होने के बाद सर्वप्रथम नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं बधाई दिए तदुपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष, कार्यपालन अभियंता एवं सभापति ने पुष्पगुच्छ भेंट किए। अतिथि उद्बोधन में विधायक ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि वहीं होता है जो गंभीरता से अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता है, जनहित कार्य के लिए आगे बढ़ कर जो सहयोग करें वही सर्वश्रेष्ठ जनसेवक एवं जनप्रतिनिधि है। नगर वासियों की जो आवश्यकताएं व मांग है वह निरंतर शासन प्रशासन को पूरी गंभीरता से अवगत कराई गई है।

साहू ने आगे कहा कि मुझे यह जानकर खुशी होती है कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में नगर पंचायत आमदी के नागरिकों की जागरूकता के कारण एक भी मृत्यु दर अंकित नहीं हुआ जो गौरव की बात है।

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शशी पवार ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है और नगर पंचायत आमदी में भी अनेक केन्द्र की सुविधाएं मिल रही है। मंच पर समस्त भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से विधायक रंजना साहू को उत्कृष्ट विधायक चुने जाने के लिए बधाई दिए एवं छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को याद करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा डॉक्टर रमन जी के शासनकाल में दिया गया है। नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष ने विधायक को अपने मांगों से अवगत कराते हुए उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर बधाई दिए एवं आमदी के हृदय स्थल चौक में मंच के सामने शेड निर्माण की स्वीकृति के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए, इसके साथ साथ निर्माण कार्यों के संबंध में समस्त जनता के मध्य अपनी बातें रखी। नगर पंचायत आमदी के द्वारा विधायक द्वारा साहू को उत्कृष्ट विधायक चुने जाने पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन, बिथिका विश्वास, खिलेश्वरी किरण , शिव प्रसाद साहू, बेनी राम साहू, घनश्याम साहू, शिशुपाल महमल्ला, जागेश्वर साहू, लखन साहू, सुखदेव साहू, दीनदयाल साहू, छबलू साहू, प्रीति कुंभकार, ज्योति साहू, सुमिता पंजवानी, चंद्रकला पटेल, दमयंती साहू , प्रीति कुंभकार, संगीता जगताप, मोनिका देवांगन, सीमा चौबे, जागेश्वरी साहू, रीतू साहू, ममता सिन्हा, नीलू रजक,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, असरुराम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, उपाध्यक्ष तेजराम साहू, पार्षद उमानंद कुंभकार, लिखेश्वरी साहू, कोमल यादव, अनीता ठाकुर, प्रेम साहू, लक्ष्मी जितेंद्र पटेल, भीखम साहू, सुनीता साहू, गजेंद्र कुंभकार, कविता साहू, घनानंद साहू, व्यास नारायण निषाद, शिशुपाल महमल्ला, उमेश साहू, तरुण साहू, धनीराम साहू, तीरथ साहू, भागीरथी देवांगन, नीलकंठ साहू, जागेश्वर साहू, टीका राम साहू, नारायण साहू, विश्राम पटेल, नारायण मटियारा, केशव पटेल, किशोर कुम्भकार सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत के वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU