Baikunthpur : बैकुंठपुर में पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से ठप

Baikunthpur :

Baikunthpur : बैकुंठपुर में पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से ठप

 

Baikunthpur बैकुण्ठपुर । चार दिनों से बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र की पेयजल की आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई है । मुख्य कारण गेज नदी में पानी उपलब्ध ना होने को बताया जा रहा है।

नगरपालिका का फिल्टर प्लांट पूरी तरीके से बंद गया है इस संबंध में जहां शहर में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ।

Bhakhara Police Station : आग से बुरी तरह झुलसे व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम

Baikunthpur वहीं दूसरी ओर गर्मी के शुरुआती दिनों में ही बैकुंठपुर शहर एवं चरचा को पेयजल की आपूर्ति करने वाला एकमात्र जलापूर्ति का स्रोत गेज नदी में गर्मी शुरू होते ही जिस तरीके से सूखने की स्थिति बन गई है उसे देखते हुए आगामी दिनों में पढने वाली गर्मी में क्या होगा

Baikunthpur इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इस संबंध में बैकुंठपुर नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने फिर एक बार मोर्चा संभाला और उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर मांग किया है कि बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एवं निस्तारित का प्रमुख जल स्रोत एकमात्र गेज नदी है

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

जिसमें विगत 4 दिनों से आपूर्ति बंद होने के कारण नगरपालिका बैकुंठपुर की पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई है जिससे शहर की लगभग 35000 आबादी का 70 फिसद पेयजल आपूर्ति का एकमात्र साधन बैकुंठपुर नगरपालिका का फिल्टर प्लांट है ।

इसलिए वर्तमान एवं आगामी दिनों में गर्मी का अनुमान लगाते हुए प्रतिदिन सुचारू रूप से पर्याप्त जल आपूर्ति का प्रबंध करने की मांग की है ।

Baikunthpur गौरतलब हो कि इस संबंध में बैकुंठपुर नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने बुधवार को कोरिया कलेक्टर से मिलकर गेज नदी में जल आपूर्ति नही होने की जानकारी दी थी इसके बावजूद भी बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर नहीं हुई ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU