Dhamtari : चौका आरती महायज्ञ में शामिल होकर विधायक रंजना साहू ने सत्संग भवन का किया  लोकार्पण

Dhamtari :

Dhamtari परम पूज्य श्री धर्माधिकारी सुधाकर शास्त्री साहेब  से आशीर्वाद लिया

Dhamtari धमतरी– कहा जाता है कि संत के दर्शन करने मात्र से जीवन धन्य हो जाता है और उनके उपदेश श्रवण करने से सद्बुद्धि मिलती है यह कथन सर्व सिद्ध है जहां पर भी संत के गुरु वाणी सुनने का सौभाग्य मिले हमें हमेशा सुनना चाहिए !

Dhamtari news today : वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और युवाओं का हौंसला समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक : रंजना साहू

Dhamtari  उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने ग्राम लिमतरा में आयोजित चौका आरती महायज्ञ में शामिल होकर विधायक निधि से स्वीकृत सत्संग भवन का लोकार्पण करते हुए संत साहेब परम पूज्य  धर्माधिकारी सुधाकर शास्त्री साहेब जी से आशीर्वाद लेकर एवं गुरुवाणी श्रवण करने के उपरांत विधायक रंजना साहू ने कहीं। विधायक ने साहू ने आगे कहा कि हमारा मानव जीवन तभी सफल होगा जब हमारे जीवन में संत का उपदेश हो, क्योंकि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता और उसके बिना एक कदम भी चल पाना असंभव है, वर्तमान परिस्थिति में जहां एक ओर हमारे आने वाली पीढ़ी नशे के गिरफ्त में जा रही है और इसको दूर करने के लिए धार्मिक आयोजनों के माध्यम से युवा नौजवान साथियों को संत मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU