Dhamtari news today : वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और युवाओं का हौंसला समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक : रंजना साहू

Dhamtari news today :

Dhamtari news today  वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और युवाओं का हौंसला समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक : रंजना साहू

Dhamtari news today  धमतरी – कोसरिया मरार समाज पोटियाडीह राज का वार्षिक सम्मेलन ग्राम पोटियाडीह में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम समाजिक बंधूजनों ने आराध्य देवी मां शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

इस वार्षिक सम्मेलन में पोटियाडीह राज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की लोकप्रिय उत्कृष्ट विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को विधायक ने दिए बधाई देते हुए बताया कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर समाज को आगे ले जाने की जिम्मेदारी समाज के कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारियों की होती है और इस कार्य के लिए वह दिन-रात प्रतिदिन कार्य करते हैं।

Raipur big news : पार्किंग विवाद,महिलाओं से हाथापाई, देखिये VIdeo

Dhamtari news today साहू ने आगे कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का विशेष स्थान है क्योंकि शिक्षित समाज ही संबल समाज का निर्माण करता है। रूढ़िवादी प्रवृत्ति को दूर करते हुए समाज के नवनिर्माण में युवाओं का योगदान सर्वाधिक होता है क्योंकि हमारे आने वाली पीढ़ी युवाओं की कर्तव्यपरायणता पर निर्भर है।

समाज के उत्थान में वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर युवा साथी जब कार्य करते हैं तो समाजिक वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन और युवाओं का हौसला बड़े से बड़े कार्य को पल भर में कर लेते हैं।

इस अवसर पर समाजिक पदाधिकारियों के साथ सरपंच सीताराम ध्रुव, मोतीराम हिरवानी, जगत यादव, बसंत साहू, उपसरपंच जितेंद्र यादव, लखन पटेल, भारत पटेल, रामस्वरूप पटेल, प्रभात पटेल, अगस्तु पटेल, अन्नू पटेल, जितेंद्र पटेल, खेमराज पटेल, कुलेश्वर पटेल, खम्मन पटेल, चुम्मन पटेल, सोनू पटेल, जीवन पटेल, रामभाऊ पटेल, चेतन पटेल, नितेश पटेल, वासुदेव पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU