DGCA ने पायलट रेस्ट नियम पर लिया यू-टर्न, देशभर में 500 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, चौथे दिन भी हालात जस के तस

नई दिल्ली। देशभर में उड़ान संचालन में जारी अव्यवस्था के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन क्रू के लिए साप्ताहिक अवकाश के बदले छुट्टी देने पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस ले लिया है। शुक्रवार को 500 से अधिक इंडिगो उड़ानें देर से चलीं या रद्द हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

DGCA ने आदेश में कहा, “वर्तमान परिचालन व्यवधानों और विभिन्न एयरलाइनों से प्राप्त प्रतिनिधित्व के मद्देनजर, जिसमें संचालन की निरंतरता और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता बताई गई है… साप्ताहिक अवकाश के बदले छुट्टी न देने संबंधी निर्देश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।”

यह निर्णय ऐसे समय आया है जब इंडिगो, जो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है, लगातार चौथे दिन बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर रही है, जिसके चलते हजारों यात्री फंसे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में हवाई अड्डों से अफरा-तफरी और नाराज यात्रियों के दृश्य सामने आए हैं। कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें घंटों तक उड़ान की जानकारी का इंतजार करना पड़ा।

दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी के अनुसार, शुक्रवार को इंडिगो की सभी उड़ानें मध्यरात्रि तक रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर माफीनामा जारी किया।

एयरलाइन ने गुरुवार को कहा था, “पिछले दो दिनों में इंडिगो के नेटवर्क और संचालन में व्यापक व्यवधान आया है। इससे प्रभावित सभी यात्रियों और उद्योग से जुड़े हितधारकों से हम दिल से क्षमा चाहते हैं। इंडिगो की टीमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, DGCA, BCAS, AAI और एयरपोर्ट ऑपरेटरों के सहयोग से देरी के प्रभाव को कम करने और स्थिति सामान्य करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।”

एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPA इंडिया) ने DGCA को पत्र लिखकर इंडिगो को संशोधित फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) CAR फेज II के तहत दी गई छूटों पर कड़ा विरोध जताया।

पत्र में कहा गया, “हम गहरी चिंता और निराशा के साथ लिख रहे हैं कि संशोधित FDTL CAR (फेज II) के कार्यान्वयन को लेकर इंडिगो को दी गई चयनित छूटों ने नियमों की भावना को कमजोर किया है और यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। यह निर्णय कई बार दी गई हमारी आपत्तियों, औपचारिक पत्रों और प्रत्यक्ष बातचीत के बावजूद लिया गया है।”

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *