Devkinandan Maharaj : कथाकार देवकीनंदन महराज को सऊदी अरब से मिली धमकी…जानिए क्या है मामला

Devkinandan Maharaj : कथाकार देवकीनंदन महराज को सऊदी अरब से मिली धमकी...जानिए क्या है मामला

Devkinandan Maharaj : कथाकार देवकीनंदन महराज को सऊदी अरब से मिली धमकी…जानिए क्या है मामला

Devkinandan Maharaj : मुंबई: भागवत कथा वाचक और वृंदावन में ठाकुर श्री प्रियकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दरअसल, सऊदी अरब से फोन करने वाले एक शख्स ने मोबाइल कॉल में अभद्रता करते हुए एक हिंदू धर्मगुरु को चौक में जिंदा जला देने की धमकी दी थी.

Sensex Up : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी

Devkinandan Maharaj : आपको बता दें कि देवकीनंदन महाराज इस समय खारघर मुंबई में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ कर रहे हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने यहां जान से मारने की धमकी का संज्ञान लेते हुए एनसीआर दर्ज किया। दूसरी ओर कथा पंडाल पर भी कड़ी सुरक्षा की गई थी।

Devkinandan Maharaj : कथाकार देवकीनंदन महराज को सऊदी अरब से मिली धमकी...जानिए क्या है मामला
Devkinandan Maharaj : कथाकार देवकीनंदन महराज को सऊदी अरब से मिली धमकी…जानिए क्या है मामला

आपको बता दें कि धर्मगुरु की सुरक्षा को लेकर उनके परिवार और शिष्यों में भय व्याप्त हो गया है. दरअसल, पिछले शनिवार दोपहर देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के निजी मोबाइल नंबर पर मुस्लिम देश सऊदी अरब से एक कॉल आई।

फोन उठाने के बाद ठाकुर पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगा और फिर कॉलर ने अश्लील गाली देना शुरू कर दिया. उधर, विरोध करने पर महाराजा को चौक में उड़ा देने और जिंदा जलाने की धमकी दी गई। लगभग डेढ़ मिनट की कॉल का एक वीडियो उसके साथी द्वारा रिकॉर्ड किया गया था

https://www.jandhara24.com/news/133797/must-see-the-next-level-mask-of-corona-virus/

और उसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से स्थानीय पुलिस, साथ ही प्रधान मंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री के साथ साझा की गई थी। महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश। मंदिर के सचिव प्रजाकांतजू विजय शर्मा ने कहा,

‘इसे देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने कथा पंडाल को पुलिस टेंट में तब्दील कर दिया है. संगठन की ओर से खारघर थाने में धारा 298, 504, 506, 507 के तहत एनसीआर दर्ज की गई थी।

Devkinandan Maharaj : कथाकार देवकीनंदन महराज को सऊदी अरब से मिली धमकी...जानिए क्या है मामला
Devkinandan Maharaj : कथाकार देवकीनंदन महराज को सऊदी अरब से मिली धमकी…जानिए क्या है मामला

आपको बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल में जब वह मुंबई के वसीम में हनुमान जयंती के लिए राम भक्तों के साथ निकले थे तब भी उन्हें दुबई से जान से मारने की धमकी का फोन आया था. देवकीनंदन महाराज ने इस संबंध में एक वीडियो जारी करते हुए कहा,

‘हम किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन वह सनातन धर्म और हिंदुत्व संस्कृति को बढ़ावा देने से पीछे नहीं हटेंगे। हम किसी को मिटाने का काम कर रहे हैं लेकिन अपनी संस्कृति को बचाने और मजबूत करने का काम कर रहे हैं.” इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी-महाराष्ट्र सरकार से संज्ञान लेने का अनुरोध किया और कहा, ”सनातन की आवाज बंद होनी चाहिए. .’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU