Gevra Mine Korba : गेवरा खदान में बारिश से तबाही, दर्जनों गाड़ियां-मशीन दबे, आइये देखे VIDEO

Gevra Mine Korba :

Gevra Mine Korba :  गेवरा खदान में बारिश से तबाही, दर्जनों गाड़ियां-मशीन दबे, आइये देखे VIDEO

 

 

Gevra Mine Korba :  कोरबा। कोरबा जिले में रात हुई तेज बारिश के कारण कोयला खदानों में कामकाज प्रभावित हुआ है.

सुबह की पाली में कुसमुंडा खदान के मुहाने में प्रवेश सड़क पर पानी भर जाने से काम पर जाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ एशिया की सबसे बड़ी गेवरा खदान में ओवरबर्डन की तरफ से बारिश का कहर बरपा है । तेज बहाव के साथ ओबी की मिट्टी के साथ पत्थर का सैलाब बह पड़ा है।

 

Gevra Mine Korba : यहां कार्यरत निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कैम्प ऑफिस में मानों जलजला आ गया है। मिट्टी-पत्थर के मलबे में दबकर अनेक डंपर , लोडर फंस गए हैं, इस दौरान किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन सामानों का बहुत बड़ा नुकसान होता दिख रहा है।

 

Tourism Area को विकसित करने का प्रयास : पहाड़गांव और कुमेली जलप्रपात पर्यटन क्षेत्र होगा विकसित

बारिश थमने के बाद यहां का नजारा हैरान कर देने वाला है। बता दे कुछ दिन पूर्व खदान मे एक अधिकारी की पानी के तेज बहाव मे फ़सकर मौत हुई थी।