(Dev Sanskriti Vidyapeeth) 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देव संस्कृति विद्यापीठ संस्कृत विद्यालय ऑवरी में ध्वजारोहण एंव विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन

(Dev Sanskriti Vidyapeeth)

(Dev Sanskriti Vidyapeeth) ध्वजारोहण एंव विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन

(Dev Sanskriti Vidyapeeth) चाराम ! गणतंत्र दिवस की 74 वी वर्षगांठ के अवसर पर देव संस्कृति विद्यापीठ संस्कृत विद्यालय ऑवरी मे ध्वजारोहण एंव विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल्या देवदास सेवानिवृत्त व्याख्याता उपाध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, गुलाब सिंह साहु, विशेष अतिथि गोपाल दुर्गासी, हीरालाल साहु, गंगोत्री कोसमा, युवराज बीसेन, सुरेन्द्र वर्डे, संस्था के व्यवस्थापक सहनुराम समस्थ  संगीता देवी समस्थ, रेखराम साहू, कैलाश सिन्हा, दिनेश जैन, मनराखन मरकाम, सुधीर गुप्ता, लोकेश सिन्हा एंव ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Dev Sanskriti Vidyapeeth) जिनके द्वारा माँ गायत्री की पूजा अर्चना के बाद महात्मा गाँधी, डॉ भीमराव अम्बेडकर की पूजा अर्चना के बाद ध्वजारोहण किया गया। तिरंगे झण्डे को सलामी दी गई, बच्चो के द्वारा वांघ यंत्र बजाकर राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। आश्रम मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा संस्कृत भाषा मे गायन, भाषण गीत सहित योग डॉस, रामायण वाचन, पाठन गीता श्लोक पाठन एवं वाचन जैसे कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

बच्चो के योग डॉस जिसमे छात्र सूर्यकांत जैन, मुकेश, सुमन भोजराज, कल्याणी, वसुन्धरा, सरोज, ढालनी सीजल, देवांशी सारिका, निखिल झरण, सागन मेहुल वियज, शिविम नितिन की प्रस्तुति देखकर सभी उत्साहित हुए और बच्चों की समस्त प्रस्तुति पर उन्हें उपहार भी भेट किया गया। सभी उपस्थित ग्रामीणो अतिथियों ने बच्चो के योग की क्रिया एव नृत्य व श्लोक वाचन को देखकर शिक्षको की जमकर सराहना की।

(Dev Sanskriti Vidyapeeth) संस्था के प्राधानाचार्य ए आर सिन्हा सेवा निवृत्त शिक्षक के द्वारा विद्यापीठ की प्रतिदिन की बच्चो की गतिविधियों और शिक्षा पर प्रकाश डाला आश्रम की गतिविधियो की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के आचार्य कु पार्वती साहु कु रविना बंजारे, कुमारी संतोषी सिन्हा, हितेश मरकाम भुनेश्वरी देवागन एंव आश्रम के रहवासियों का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU