Destruction of seized illicit- 50 लाख मूल्य से अधिक के जप्त अवैध शराब का नष्टीकरण

बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के समस्त थाना/चौकियों में आबकारी एक्ट के तहत माल खाने में जप्त रखे शराब का जिला स्तर पर नष्टीकरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर से प्राप्त निर्देशों के पालन में आज जप्त शराब का विधिवत नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण की प्रक्रिया के लिए बलौदाबाजार एवं कसडोल पुलिस अनुविभाग के थाना/चौकी हेतु उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक, सहायक जिला आबकारी विभाग अधिकारी जलेश कुमार सिंह, तहसीलदार लवन किशोर कुमार वर्मा एवं निरीक्षक थाना प्रभारी लवन निरीक्षक शशांक सिंह की टीम गठित की गई थी। भाटापारा पुलिस अनुविभाग स्थित थाना/चौकी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी भाटापारा ऐश्वर्य चंद्राकर, तहसीलदार सिमगा अनिरुद्ध मिश्रा, थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे एवं आबकारी उपनिरीक्षक देवनंदन सिंह टंडन की टीम गठित की गई थी।

नष्टीकरण की प्रक्रिया में थाना भाटापारा ग्रामीण 45 प्रकरण 459.82, थाना भाटापारा शहर 33 प्रकरण 218.22, थाना सिमगा 101 प्रकरण 975.070, थाना सुहेला 42 प्रकरण 4832.04 थाना हथबंद 35 प्रकरण 331.560, थाना लवन 440 प्रकरण 7390.55, थाना सिटी कोतवाली 390 प्रकरण 3957.53, थाना कसडोल 163 प्रकरण 2639.56, थाना गिधौरी 103 प्रकरण 2788.98, थाना गिधपुरी 114 प्रकरण 927.58, थाना पलारी 153 प्रकरण 4767.22, थाना राजादेवरी 44 प्रकरण 865.44, चौकी सोनाखान 23 प्रकरण 416.179, चौकी गिरौदपुरी 46 प्रकरण 766.274, चौकी बया 121 प्रकरण 1064 एवं चौकी करहीबाजार 81 प्रकरण 765.08 बल्क लीटर शराब नष्टीकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में विगत दस बारह वर्षों से अवैध शराब की जप्ती बनी हुई थी जिसे विधिवत न्यायालय से अनुमति लेकर नष्टीकरण किया गया है। 1934 प्रकरणों में लगभग 34 हजार लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत अनुमानित 50 लाख रूपये है नष्टीकरण किया गया है।

Related News

Related News