डिप्टी CM अरुण साव RSS के पथ संचलन में हुए शामिल, X पर लिखी ये बात…

रायपुर। डिप्टी CM अरुण साव RSS के पथ संचलन में शामिल हुए। X पर उन्होंने लिखा, मातृभूमि के प्रति समर्पित, अनुशासन एवं निष्ठा के पर्याय “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज विजयदशमी उत्सव के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बिलासपुर द्वारा आयोजित पथ संचलन में सम्मिलित हुआ।

बता दें कि RSS 99 साल का हो गया है। 1925 में विजयादशी के दिन पांच स्वंयसेवकों के साथ डॉ. बलराम कृष्ण हेडगेवार ने इसकी शुरुआत की थी। आज संघ के लाखों स्वयंसेवक हैं। संघ के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, फिनलैंड, मॉरीशस समेत 39 देशों में उसकी शाखा लगती है।