उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर में फैली अव्यवस्था और व्यवस्थागत खामियों को देखकर वे नाराज हो गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हाल ही में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण प्रमोद ककेम और भालू के हमले में जख्मी हुए बस्तर फाइटर जवान रविंद्र ओयाम से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

विजय शर्मा ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों के इलाज और अस्पताल की साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विश्व स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर इलाज देना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को संवेदनशील और जिम्मेदार होना होगा।

निरीक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कॉलेज की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कहा कि अगली बार निरीक्षण में सुधार दिखना चाहिए। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *