रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज सुबह 9 बजे रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर ओलंपिक-2025 की जानकारी साझा करेंगे। आकाशवाणी के प्रादेशिक समाचार एकांश का समसामयिक विषयों पर आधारित कार्यक्रम ‘‘बातों-बातों में’’ इस बार बस्तर ओलंपिक पर केंद्रित है।
उप मुख्यमंत्री साव कार्यक्रम के नए एपिसोड में बस्तर ओलंपिक के आयोजन, प्रतियोगिताओं और विकासखंड से लेकर जिला व संभाग स्तर तक की प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देंगे। कार्यक्रम आकाशवाणी के एफ.एम. और प्राइमरी चैनल पर सुबह 9 बजे प्रसारित होगा और छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केंद्र इसे रिले करेंगे।
यह कार्यक्रम मीडियम वेव 981 किलोहर्ट्ज और एफ.एम. 101.6 मेगाहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। बस्तर ओलंपिक-2025 के तहत पहले विकासखंड स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके बाद जिला और संभाग स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस बार इस ओलंपिक में तीन लाख 91 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है।
अगर चाहें तो मैं इसे और संक्षिप्त और समाचार-पत्र शैली में भी तैयार कर सकता हूँ ताकि इसे सीधे अखबार या वेबसाइट में इस्तेमाल किया जा सके।