रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बस्तर दौरे पर रहेंगे। अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान वे जगदलपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री अरुण साव सुबह 10:45 बजे नवा रायपुर स्थित निवास से कार द्वारा स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिए रवाना होंगे। वहां से सुबह 11:15 बजे स्टेट प्लेन द्वारा जगदलपुर के मां दंतेश्वरी विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचने के बाद वे सिटी ग्राउंड जाएंगे, जहां राज्योत्सव उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के उपरांत वे दोपहर 1:15 से 2 बजे तक सर्किट हाउस जगदलपुर में रुकेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस से मां दंतेश्वरी विमानतल के लिए रवाना होकर 2:15 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे। उपमुख्यमंत्री का रायपुर आगमन दोपहर 3 बजे निर्धारित है, जिसके बाद वे नवा रायपुर स्थित अपने निवास एम-6, सेक्टर 24 लौटेंगे।