Dengue Case In Bhilai : छत्‍तीसगढ़ भिलाई में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, 190 के पार हुआ आंकड़ा

Dengue Case In Bhilai : छत्‍तीसगढ़ भिलाई में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, 190 के पार हुआ आंकड़ा

Dengue Case In Bhilai : छत्‍तीसगढ़ भिलाई में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, 190 के पार हुआ आंकड़ा

 

Dengue Case In Bhilai : भिलाई। सीजी  के भिलाई में इन दिनों डेंगू पैर पसारे  है। आपको बता दें की दुर्ग जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 193 पहुच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 9 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की 178 मरीज हुए स्वस्थ्य हुए हैं।

Dengue Case In Bhilai : बताया जा रहा है कि 16 मरीज अभी भी निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, अब रिसाली कैंप और दुर्ग में भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। बता दें कि 21 जुलाई को पहला मामला सामने आया था।

तब से लेकर अब तक डेंगू का प्रकोप जारी है। लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण व एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए फागिंग किया जा रहा है।

आम जनता को साफ-सफाई रखने व डेंगू से बचाव के बारे में समझाइश दी गई। संभावित डेंगू प्रभावित क्षेत्र मे टेमीफास का छिड़काव और फागिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है। कुल 83 हजार 990 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU