Democracy : लोकतंत्र को मजबूत बनाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ने की अपील, अब भी है मौका, छूटे मतदाता जुड़वा सकते हैं अपना नाम

Democracy :

हिंगोरा सिंह

Democracy : दिव्यांग एवं 80$ आयु के मतदाताओं को मिलेगी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा, अन्य सुविधाएं भी की जा रही सुनिश्चित

 

Democracy अम्बिकापुर !  आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र को मजबूत बनाने शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कुन्दन कुमार ने अपील की है कि ऐसे मतदाता, जो अब तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, उनके पास अब भी मौका है कि आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

Democracy उल्लेखनीय है कि निर्वाचक नामावली हेतु फॉर्म 6 में नया नाम जोड़ने एवं फॉर्म 8 के संशोधन वाले फॉर्म नामांकन के अंतिम दिवस के 10 दिन पहले तक प्राप्त कर आवेदन नामांकन के अंतिम दिवस तक निराकृत किए जाते हैं।निर्वाचन की घोषणा होते ही नाम विलोपन यानी फॉर्म 7 की प्रक्रिया बंद हो जाती है। घोषणा के दिन तक प्राप्त सभी फॉर्म 7 का निपटारा अगले 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर लिया जाता है। इसी प्रकार फॉर्म 8 के संशोधन से सम्बंधित नए आवेदनों की प्रक्रिया बंद हो जाती है एवं घोषणा के दिन तक प्राप्त ऐसे सभी आवेदनों का निपटारा अगले 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश हैं।
इस प्रकार नामांकन के अंतिम दिन नामावली फ्रीज हो जाएगी। विलोपन एवं संशोधन का काम घोषणा के 10वें दिन बंद हो जावेगा इसलिए घोषणा होने के 10 दिन बाद मूल नामावली प्रिंट कराई जा सकती है।

डाक मतपत्र के जरिए मतदान करने वाले मतदाताओं हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से सभी निर्धारित प्रारूप एवं लिफाफे प्राप्त करने तथा दिव्यांग एवं 80$ आयु के मतदाताओं से प्रारूप 12 घ हेतु निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर तैयार करने निर्देशित किया गया है। निर्वाचन की घोषणा होते ही बूथ लेवल अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों को इससे अवगत कराकर, रजिस्टर भरवाकर, निर्धारित प्रारूप में सहमति पत्र प्राप्त करना होगा। सभी बीएलओ मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्र में आकर मत देने प्रेरित करें।

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के विभिन्न समाज के लोगों को है भूपेश कका पर भरोसा

ऐसे मतदाता को पिक एंड ड्रॉप को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें कतार में खड़े होकर मतदान नहीं करना होगा। उनका मतदान प्राथमिकता से पहले कराया जाएगा। साथ ही मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर एवं रैंप उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU