Democracy : कमिश्नर, आईजी, सीसीएफ, कलेक्टर, एसपी ने निभाई जागरूक मतदाता के रूप में ज़िम्मेदारी

Democracy :

हिंगोरा सिंह

Democracy कमिश्नर, आईजी, सीसीएफ, कलेक्टर, एसपी ने एकसाथ भरा फॉर्म 8, लोगों से भी लोकतंत्र के महाउत्सव में शामिल होकर मतदान की अपील*

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन का द्वितीय चरण शुरू, जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का किया गया शानदार आयोजन

 

Democracy अंबिकापुर !  02 अगस्त को विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में अर्हता तिथि 01 अक्टूबर हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा रहा है। इस दिन मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपित करने के द्वितीय चरण की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर जागरूक मतदाता के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए राजमोहिनी ऑडिटोरियम भवन में स्वीप कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ फॉर्म 8 भरकर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की शुरुआत की। उन्होंने इसके साथ ही समस्त जिले वासियों से अपील की है कि यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया हो, संशोधन या विलोपित कराना हो, तो इसे अवश्य कराएं और लोकतंत्र के महा उत्सव चुनाव में मतदान अवश्य करें।

Democracy इस अवसर पर सरगुजा संभाग आयुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी श्री अंकित गर्ग, सीसीएफ श्री नवीद शुजाउदीन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार, एसपी श्री सुनील शर्मा, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल, स्वीप आइकॉन  संजय सुरीला सहित बड़ी संख्या में भावी व नवीन मतदाता के रूप में कॉलेज और स्कूली छात्र छात्राएं एवं स्वीप जागरूकता कार्यक्रम संबंधी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

इस अवसर पर सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा ने स्वीप जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के युवा ग्लोबल विलेज को समझते हैं और उसी तरह मतदान के प्रति भी बेहद जागरूक हैं। उन्होंने मतदान के अधिकार के इतिहास के साथ आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करने की अपील की। आईजी श्री गर्ग और सीसीएफ श्री नवीद ने भी अपील की है कि मतदान हर व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, इसका उपयोग जरूर करें और देश के विकास में सहभागी बने।

Ambikapur Surguja : आईजी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, एसपी द्वारा साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक, देखिये VIDEO
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन सीधे युवाओं से संवाद किया और मतदान जागरूकता पर उनसे बात की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हर किसी का वोट समान है और हर वोट अमूल्य है। इसलिए जरूर वोट करें। अपने प्रदेश और अपने देश के भविष्य को संवारने के लिए लोकतंत्र के इस त्योहार में अवश्य भाग लें। उन्होंने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए युवाओं को जिम्मेदारी दी कि यदि आपके आसपास किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा हो तो उन्हें जानकारी दें और नाम जुड़वाएं। जिससे वे भी आगामी मतदान दिवस पर मतदान कर सकें। एसपी श्री शर्मा ने कहा कि आपका एक एक वोट देश को मजबूत बनाता है, इसलिए वोट जरूर करें।

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर राजमोहिनी ऑडिटोरियम भवन में स्वीप विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वोट की ताकत और मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की गई। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU